Video: मुर्गी के साथ नदी किनारे हैंगआउट कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने अचानक कर दिया हमला
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक मुर्गी के साथ घूमने के चक्कर में बत्तख ने पीछे ध्यान नहीं दिया और नदी से आकर एक मगरमच्छ ने अचानक उसको दबोच लिया.
Trending Magarmach Video: मगरमच्छ, दुनिया के ऐसे खतरनाक जानवरों में से एक है जो बहुत चालाकी और तेज़ी के साथ अपने शिकार पर हमला कर देता है. ऐसे में जब शिकार खुद चलकर नदी किनारे पहुंच जाए तो वो कैसे उसे खाने से इंकार कर सकता है. वीडियो में भी यही हुआ, जब एक बत्तख नदी किनारे मुर्गी के साथ बैठी रहती है तो पीछे से मगरमच्छ आ जाता है और उसे मुंह से दबोचकर ले जाता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि नदी किनारे एक मुर्गा और एक बत्तख बैठे हुए हैं. मुर्गी का मुंह नदी की तरफ है जबकि बत्तख नदी की तरफ पीठ करके मुर्गी के साथ बैठी हुई है. नदी से अचनाक एक मगरमच्छ आते हुए नजर आता है और एक ही वार में बत्तख को दबोचकर ले जाता है जबकि मुर्गा तेज़ी से उछल पड़ता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बत्तख हो गई मगरमच्छ का शिकार
वीडियो में आपने देखा कि कैसे मगरमच्छ बत्तख और मुर्गे पर हमला कर देता है. बत्तख को वो दबोचने में कामयाब हो जाता है जबकि मुर्गी उसको चकमा देकर पीछे हट जाती है. हालांकि, बत्तख को वो बचा नहीं पाती है. क्लिप को इंस्टाग्राम पर 'wild_animal_pix' नाम की आईडी से शेयर किया गया है और इस वीडियो को अब तक 108k लाइक्स के साथ 6.5 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिल चुके हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान करके रख दिया है.
ये भी पढ़ें: डॉग के आगे फेल हुआ बच्चे का स्वैग, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी