Trending: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो (Social Media Video) साझा किए जाते हैं जिनको देखकर कलेजा मुंह में आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो मगरमच्छ (crocodile) का, झील में तैर रहे एक आदमी (Man Swimming in a Lake) पर हमला करने का सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. मगरमच्छ पानी के माध्यम से उस पर तेज गति से हमला करता है.


वीडियो ब्राजील (Brazil) का है जिसमें दिखाया गया है कि एक आदमी झील में तैर रहा है. तभी एक मगरमच्छ पानी से बाहर आता है और उसका पीछा करना शुरू कर देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि आदमी जितनी जल्दी हो सके किनारे आने की कोशिश करने लगता है, लेकिन मगरमच्छ उसका हाथ दबोचने में कामयाब हो जाता है. फिर भी बड़ी मुश्किल से आदमी खुद को इस मगरमच्छ (crocodile) के चंगुल से छुड़ाकर किनार भाग आता है. फिर उस व्यक्ति को अपने हाथ पर चोटों का आकलन करते देखा जा सकता था जिससे खून भी बह रहा था.


वीडियो देखें:




वायरल हुआ वीडियो


मगरमच्छ के हमले (Crocodile Attack Video) का ये दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video Of Crocodile) हो रहा है. आपने देखा कि कैसे चमत्कारिक ढंग से वह आदमी भागने में सफल रहा और वह तेजी से तैरकर किनारे तक पहुँचा, लेकिन मगरमच्छ के हमले की वजह से उसके हाथ में चोट लग गई थी. वीडियो को मूल रूप से द सन (The Sun) द्वारा 2021 में "YouTube" पर शेयर किया गया था. इस वीडियो को 53 मिलियन से अधिक बार देखा का चुका है और ये गिनती अभी जारी है.  


ये भी पढ़ें:


Watch: सेल्फी लेने के चक्कर में लड़के जा पहुंचे जंगली हाथियों को बेहद करीब, हाथियों ने ऐसे सिखाया सबक


Watch: वनमानुष ने गोद लिए तीन टाइगर के बच्चे, देखिए कैसे करता है इनकी देखभाल