Trending Video: बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है उतना ही भयावह भी होता है. बरसात के मौसम में और तनहाई के आलम में लोग घर से तो निकल आते हैं, लेकिन उनके लिए यह मुसीबत तब बन जाता है जब घर के बाहर ही मगरमच्छ उनका इंतजार कर रहा होता है. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक वीडियो वायरल है. जिसमें मानव का एक बेजुबान जानवर के प्रति रवैया साफ देखा जा सकता है. वीडियो और तस्वीरें भयावह है, इनके भयावह होने की दो वजह हैं. आइए आपको दोनों वजहों से रूबरू कराते हैं.


मगरमच्छ के आने से मचा हड़कंप


बिजनौर की गलियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ ने बिजनौर के नांगल सौती गांव में चहलकदमी कर दी. बारिश का मौसम है, ऐसे में पास ही के एक तालाब का जल स्तर बढ़ा और उसमें मौजूद मगरमच्छ इंसानी बस्ती में आ पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही उन्हें कुत्तों के जोर जोर से भौंकने की आवाजें आ रही थीं. जब वे जांच करने के लिए बाहर गए तो उन्होंने पाया कि एक बड़ा सा मगरमच्छ उनकी गली में घूम रहा है. इस असाधारण नजारे को देखने वालों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया.


देखें वीडियो






भयावह था मंजर


पानी में रहने वाले इस खूंखार जीव का इस तरह से गलियों में घूमना बेहद भयानक और डरा देने वाला था. लेकिन वह तो जंगली जीव है, उसकी फितरत में है खूंखार हो जाना, अगर वह खूंखार न दिखे तो उसकी जान कोई भी ले सकता है. लेकिन इंसान से क्या उम्मीद की जाए, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छ को बिना वजह पीछे से लात मार रहा है. इंसान की इंसानियत खत्म होना भी किसी भयावह मंजर से कम नहीं है.


3 घंटे की मशक्कत के बाद आया काबू में


जैसे ही ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को कॉल किया, टीम तुरंत गांव में पहुंची और मगरमच्छ का जायजा लिया. इतना बड़ा मगरमच्छ देखकर उनकी भी आंखें हैरान रह गई. ऐसे में टीम को मगरमच्छ ने करीब 3 घंटे तक छकाया. इसके बाद मगरमच्छ को सही सलामत पकड़कर रेस्क्यू किया गया.


यह भी पढ़ें: Video: शेख हसीना की जिम मशीनों पर एक्सरसाइज करती दिखी महिला, वीडियो हो रहा वायरल