पानी के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मगरमच्छ ने झप्पटा मारकर पकड़ा, देखें Video
Viral Video: वायरल वीडियो में एक मगरमच्छ को पानी से बाहर कूदकर ड्रोन को पकड़ते हुए दिखाया गया है, जो वहीं ऊपर उड़ रहा होता है. वीडियो देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं.
Trending Crocodile Video: बीते कई सालों से ड्रोन का इस्तेमाल दुनिया भर में बढ़ गया है. शादी और पार्टी के अलावा प्राकृतिक सुंदरता और शहरों के हवाई दृश्य कैप्चर करने के लिए भी कई फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ड्रोन का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं. पहले वाइल्ड एनिमल और उनकी फाइट के वीडियो बनाने के लिए वीडियोग्राफर को अपनी जान का जोखिम उठाना पड़ता है, लेकिन अब ड्रोन के आ जाने के बाद से जंगली जानवरों के क्लोज अप वीडियो बनाना थोड़ा आसान हो गया हैं. मगर इसके भी थोड़े साइड इफेक्ट्स होते हैं, जो सामने आते रहते हैं.
ड्रोन से जंगली मगरमच्छ का वीडियो बनाने की कोशिश करती एक क्लिप, सोशल मीडिया पर सामने आई है. एक बार फिर से वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक ड्रोन एक मगरमच्छ को कैप्चर कर रहा था, लेकिन तभी मगरमच्छ ने लपककर, ड्रोन को हवा में पकड़ लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ, ड्रोन का पीछा करता है, जो पानी के ऊपर हवा में जानवर के करीब उड़ता है. मगरमच्छ ने तभी हवा में छलांग लगा दी और ड्रोन को पकड़ लिया क्योंकि मगरमच्छ को उसमें अपना शिकार नजर आता है.
वीडियो देखिए:
Using drones to capture wildlife video footage. 🐊😮 pic.twitter.com/RCdzhTcGSf
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) December 19, 2022
वायरल हुआ रोचक वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि ड्रोन जैसे ही पानी के ऊपर मंडराता है, कुछ ही सेकंड के भीतर, मगरमच्छ पानी से ऊपर छलांग लगाता है और ड्रोन को पानी में कुचल देता है. ट्विटर पेज "@HowThingsWork" ने शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "वन्यजीव वीडियो फुटेज को कैप्चर करने के लिए ड्रोन का उपयोग करना." ये वीडियो कुछ समय पहले सामने आया था और अब एक बार फिर से इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
बिल्ली-चूहे में हुई जबरदस्त फाइट, Video में देखिए कौन किस पर पड़ा भारी