हम सब ने मगरमच्छ को या तो समुद्र या फिर चिड़ियाघर में देखा है, लेकिन अगर कभी सड़क पर आपको मगरमच्छ चलता हुआ दिख जाए तो आप क्या करेंगे? मगरमच्छ को देखकर अक्सर लोग डर जाते हैं, ठीक ऐसा ही कुछ फ्लोरिडा की सड़क पर हुआ जहां सोमवार को दिन के समय बड़ा सा मगरमच्छ सड़क पर पार्किंग एरिया में घुसा और पैदल चल रहे लोगों का पीछा करने लगा.
इस मगरमच्छ ने सड़क पर काफी हलचल मचाई और लोग इसे देख कर काफी ज्यादा डर गए. जानकारी के मुताबिक ये सरीसृप 7 फीट 3 इंच लंबा है और इसने लोगों को काफी परेशान किया. वहीं लोकल अथॉरिटी ने लोगों से मगरमच्छ की वजह से परेशान होने के चलते माफी मांगी और उसे अपने कब्जे में लेते हुए उसके गलती से वहां पहुंचने की बात कही.
ट्विटर पर शेयर हुई पोस्ट
ली काउंटी शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने ट्विटर पर इस घटना को शेयर किया. उन्होंने घटना की तस्वीर भी शेयर की जिसमें बड़ा सा मगरमच्छ नजर आ रहा है. वहीं अधिकारी ने मजाक में कहा कि 'लगता है मगरमच्छ चीज़बर्गर के लिए भूखा है, लेकिन उसने लोगों को बहुत डराया है'.
7 फीट थी लंबाई
तस्वीर में नज़र आ रहे मगरमच्छ की लंबाई 7 फीट 3 इंच है और इतने बड़े मगरमच्छ का शहर की सड़कों पर घूमना काफी चिंताजनक है, क्योंकि ये किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी आज 10 राज्यों के 54 DM और CM से करेंगे बात, ममता बनर्जी भी होंगी शामिल
Mallika Sherawat ने स्टारकिड्स पर मारा ताना कहा, 'बिना ऑडिशन के मुझे कोई फिल्म नहीं मिली लेकिन...'