Viral Video: जानवरों के बीच लड़ाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कई बार दो खुंखार जानवरों के बीच लड़ाई इतनी भयंकर होती है, जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा. कहते हैं पानी में मगरमच्छ को हराना आसान नहीं होता है. इस वीडियो में पानी के अंदर मगरमच्छ और दरियाई घोड़े के बीच लड़ाई होता नजर आ रहा है. जिसमें कई दरियाई घोड़े मिलकर इस मगरमच्छ की हालत खराब कर देते हैं.


इससे पहले पानी के अंदर मगरमच्छ की लड़ाई के कई वीडियो वायरल हुए हैं. कई बार ऐसे वीडियो भी देखे गए हैं जिसमें खूंखार जंगली जानवर मगरमच्छ को पानी से खींचकर बाहर निकालकर शिकार किए हैं.


मगरमच्छ को उठाकर फेंकने लगे दरियाई घोड़े


कहते हैं एकता में बल होता है इस वीडियो को देखकर ऐसा ही नजर आ रहा है. इसमें पानी के अंदर बहुत सारे दरियाई घोड़े मिलकर एक मगरमच्छ को पर हमला कर देते हैं. देखते ही देखते सभी दरियाई घोड़े मिलकर मगरमच्छ को किसी गेंद की तरह इधर से उधर उठाकर फेंकने लगते हैं. इस वीडियो में मगरमच्छ बहुत लाचार नजर आ रहा है.






पानी के अंदर मगरमच्छ की ऐसी स्थिति आपने बहुत कम देखी होगी. वीडियो में दरियाई घोड़ा काफी हमलावर होकर नजर आता है. मगरमच्छ वहां से बच निकलने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन दरियाई घोड़ा उसे एक दूसरे के आगे उठाकर फेंकने लगते हैं.


कई बार पानी में हुआ है मगरमच्छ का शिकार


इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. बता दें कि बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक जगुआर ने बड़ी आसानी से कुछ ही पलों में मगरमच्छ का शिकार कर लिया था. इस वीडियो में नजर आया था कि जगुआर पानी के अंदर घुसकर थोड़ी ही देर में मगरमच्छ को हराकर उसे पकड़कर बाहर ले आया. वाइल्ड लाइफ के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें मगरमच्छ दूसरे अन्य जानवरों के शिकार करता नजर आया है.


ये भी पढ़ें:  Viral Video: ट्रक से पहुंचे चोर ATM लेकर हुए फरार, लेकिन रास्ते में हो गया कांड... सड़क पर छोड़कर भागना पड़ा