Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स के माथे पर पसीने छूट जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद जंगल की सैर करने और जंगली जानवरों को ज्यादा ही करीब से देखने की इच्छा रखने वालों के होश ही उड़ा दिए हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.


वीडियो में एक मगरमच्छ को देखा जा रहा है, जो कीचड़ से भरे दलदल में छिपा हुआ नजर आ रहा है, जो अचानक से तेजी के साथ जूकीपर के ऊपर हमला करते दिख रहा है. वीडियो में मगरमच्छ के हमले के बाद शख्स को अपनी जान बचाने की कोशिश करते देखा गया. जिसे देख यूजर्स ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.






मगरमच्छ ने किया हमला


मगरमच्छ के अचानक हुए इस हमले के वीडियो को जूकीपर जे ब्रेवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो को ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. जिसमें एक मगरमच्छ को कीचड़ में पूरी तरह से सना हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद वह बड़ी ही चालाकी से जूकीपर जे ब्रेवर पर हमला करता है. जो देखने में काफी डरावना लग रहा है. इसे देख यूजर्स का डर से पसीना छूट गया है.


वीडियो को मिले एक मिलियन व्यूज


वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक एक मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 56 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स मगरमच्छ के छलावरण की तारीफ कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि इस तरह से अपनी जिंदगी को रिस्क पर नहीं रखना चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस कर्मी ने गिटार बजाते हुए गाया गाना, जिसने वीडियो देखा वो ही शेयर कर रहा है...