Trending Video: जिस तरह से इज्जत और जिल्लत ईश्वर के हाथों में होती है ठीक उसी तरह से जिंदगी और मौत भी ईश्वर के हाथों में होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात की चीख चीख कर गवाही दे रहा है. वायरल वीडियो वाइल्ड लाइफ से जुड़ा हुआ है जहां एक मगरमच्छ एक कछुए को खाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी यह कोशिश बड़े अनोखे तरीके से नाकाम हो जाती है. चलिए आपको दिखाते हैं कछुए की मौत से किस तरह जंग हो गई.


मौत को छूकर टक से वापस आया कछुआ


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आपको बॉलीवुड की किक मूवी की याद दिलाता है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक डायलॉग बोलते हैं. "मैं मौत को टक से छूकर वापस आ सकता हूं." ऐसा ही कुछ किया एक कछुए ने, कछुआ मौत के मुंह से मौत को छूकर टक से वापस आ गया. दरअसल, एक मगरमच्छ कछुए को खाने की कोशिश कर रहा है. वह कछुए को अपने मुंह में लिए हुए है और उसे चबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कछुआ है कि जिंदगी की जंग हारने को तैयार ही नहीं है.


देखें वीडियो






कछुए की इस खासियत ने बचाई उसकी जान


वायरल वीडियो में मगरमच्छ कछुए को किसी चिंगम की तरह चबा रहा है, लेकिन कछुए के ऊपर मौजूद उसका ठोस कवर मगरमच्छ को कामयाब होने नहीं दे रहा है. ऐसे में जब मगरमच्छ कछुए को खा नहीं पाता है तो कछुआ भी मगरमच्छ के मुंह से अपनी जान छुड़ा कर वहां से निकल लेता है. आपको हैरानी होगी की धीरे धीरे चलने वाला कछुआ मगरमच्छ के पास से उछलते हुए भागता है. ऐसे में मगरमच्छ भी उस पर दोबारा वार नहीं करता है, उसे समझ आ चुका होता है कि यह अपने बस की बात नहीं है.


भूखा रह गया मगरमच्छ


वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स मगरमच्छ का मजाक बनाते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेचारा मगरमच्छ भूखा रह गया. एक और यूजर ने लिखा...क्या फायदा ऐसे शरीर का जो एक छोटा सा कछुआ न निगल पाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं किस्मत.


यह भी पढ़ें: ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बेटी को मिला चौथा स्थान, गुस्साए पिता ने जज को मारी गोली