अब मगरमच्छ भी करने लगे नौटंकी? शिकार को फंसाने के लिए कर रहे ऐसे ड्रामे, वीडियो वायरल
मगरमच्छ अपना शिकार करने के लिए कई बार अलग-अलग तरीके बदलता है. लेकिन इस बार मगरमच्छ ने शिकार करने के लिए खुद के डूबने की नौटंकी की है. देखिए ये वीडियो.
पानी में मगरमच्छ से बचना मुश्किल ही माना जाता है. मगरमच्छ जब शिकार को अपने साथ पानी में खींचकर लेकर जाता है, तो उसे बचाना और मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब मगरमच्छ शिकार करने के लिए खुद डूबने का नौंटकी कर रही है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ शिकार करने के लिए ये नौटंकी करता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंडोनेशिया के एक मगरमच्छ का है. मगरमच्छ यहां पर शिकार करने के लिए खुद डूबने की नौटंकी कर रहा है. इतना ही नहीं देखकर भी लग रहा है कि सच में कोई बच्चा पानी में डूब रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ अपने दोनों सामने वाले पैरों को पानी में ऊपर निकालकर डूबने की एक्टिंग कर रहा है. पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे सच में कोई बच्चा पानी में डूब रहा है. लेकिन असल में ये मगरमच्छ है. दरअसल मगरमच्छ ऐसा इसलिए कर रहा है, जिससे कोई इंसान उसे बचाने के लिए पानी में कूदे और फिर वह उसे पकड़कर अपना शिकार बना सके. मगरमच्छ का शिकार करने का ये बहुत चालाक तरीका है.
मगरमच्छ की चालाकी देखकर दंग रह गए लोग
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है. इतना ही नहीं मगरमच्छ की इस चालाकी को देखकर हैरान हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक मगरमच्छ बहुत ही बुद्धिमान शिकारी होते हैं, वे अपनी रणनीतियों को शिकार के हिसाब से बदलते रहते हैं. मगरमच्छों के शिकार के अन्य तरीके भी होते हैं. रिसर्च के मुताबिक कुछ मगरमच्छ अपने सिर पर लकड़ियां रखकर पक्षियों को आकर्षित करते हैं. जैसे ही पक्षी इन लकड़ियों को अपने घोंसले के लिए सामान समझकर लेने आते हैं, मगरमच्छ उन्हें शिकार बना लेते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर nature_with_akhil नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट करन के बाद अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रह हैं. कुछ यूजर्स ने कहा क्या वाकई में मगरमच्छ इतना होशियार होता है. कुछ लोगों ने कहा देखकर लग रहा है, जैसे सच में कोई डूब रहा है.
ये भी पढ़ें:भोपाल में आया चड्ढी चोर! महिलाओं के अंडरवियर होते हैं निशाने पर, यूजर्स ने दिए बचने के टिप्स