सोचिए अगर आपके सामने एक बहुत बड़ा मगरमच्छ आ जाए तो आप क्या करेंगे. अमुमन ऐसे हालात में आप अपनी पूरी स्पीड से उसके सामने से भागते नजर आ सकते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ को वैन से भागते देखा जा रहा है. वहीं उसे भागने से बचाने और सड़क पर चोटिल होने से बचाने के लिए चिड़ियाघर की एक टीम को उसे पकड़ते देखा जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


फिलहाल वीडियो में देखा जा रहा है कि अमेरिका में फ्लोरिडा के सेंट ऑगस्टीन एलीगेटर फार्म जूलॉजिकल पार्क के कर्मचारी एक मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि मगरमच्छ एक वैन से निकल कर भाग गया था जो की उसे ट्रांसफर करने के लिए ला रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चिड़ियाघर के कर्मचारियों को मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश करते देखा जा रहा है.



एक वीडियो को पोस्ट करते हुए चिड़ियाघर की ओर से सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि मगरमच्छों को चिड़ियाघर के दूसरे एरिया में भेजते समय इस जानवर ने वैन की पिछली खिड़की को तोड़ दिया और सड़क पर भाग गया. जिसके बाद हमारे दल ने इस पर फिर से कब्जा करने और इसे सुरक्षित रूप से इसके नए आवास तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया.


फिलहाल चिड़ियाघर ने वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही गर्ल पावर की सराहना की है. क्योंकि मगरमच्छ को दोबारा काबू में करने के दौरान तीन कर्मचारियों में दो महिला कर्मचारी थी. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. और हजारों की तादाद में यूजर्स इसे लाइक कर रहे हैं, यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन को कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बंदे ने लगाया गजब का जुगाड़, Mahindra Tractor को बना डाला Mahindra Thar


 


प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर, कुछ नहीं दिखा तो सड़क पर आया कुत्ता, ऐसे बची जान