मगरमच्छ पानी में पाए जाने वाले सबसे खतरनाक जीव हैं, जो किसी को भी चंद सेकेंड में पीनी में डुबो को मार कर सकता है. आमतौर पर इंसानों को मगरमच्छ से खास दूरी बनाते देखा जाता है. वहीं कई बार देखा गया है कि मगरमच्छ इंसानी बस्तियों के करीब आ जाते हैं. जिससे हड़कंप मच जाता है. हाल ही में एक अमेरिकी स्कूल के स्विमिंग पूल में मगरमच्छ के घुस जाने से सभी को परेशान होते देखा गया है.


दरअसल अमेरिका में फ्लोरिडा के एक स्कूल मोंटेवर्डे एकेडमी में छात्रों के तैराकी अभ्यास से पहले पूल में मगरमच्छ को देखा गया. जिसके कारण पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्कूल के अधिकारियों ने लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद रेस्क्यू करने आई टीम ने स्वीमिंग पूल से तीन फुट लंबे मगरमच्छ को बचा लिया गया और अपोपका झील में छोड़ दिया गया.



फिलहाल स्कूल के स्विमिंग पूल में दिख रहे मगरमच्छ और उसके रेस्क्यू की कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं. इसे शेरिफ कार्यालय द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. जिसमें मगरमच्छ को स्कूल के स्विमिंग पूल के तल पर पड़ा देखा जा रहा है और अधिकारी उसे पकड़े हुए हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ के मुंह पर टेप लगाया गया था, जिससे की वह किसी को नुकसान ना पहुंचा सके.


लेक काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ को किसी तरह का कोई नुकसान या फिर चोट नहीं आई है. फिलहाल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स लेक काउंटी शेरिफ टीम की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ ने फनी रिएक्शन देते हुए कहा है कि मगरमच्छ को उसी पूल में रहने देना चाहिए था. इससे बच्चे तेजी से स्विमिंग करना सीख सकते थे.


इसे भी पढ़ेंः
लंदन के स्टेशन पर बंगाली भाषा का हुआ इस्तेमाल, ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया


उल्टे पड़े कछुए की मदद के लिए आगे आया उसका दोस्त, इंसानों को सीखा रहा इंसानियत का पाठ