Trending Video: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में कई सारे खतरनाक कीड़े और रेप्टाइल रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं, जिससे आम जीवन को खतरा हो रहा है. लेकिन रत्नागिरी से एक हैरान और परेशान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय मगरमच्छ सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर लोगों की सांसें अटक गईं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


नजारा देखा थम गई सांसें


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रत्नागिरी की सड़कों पर एक मगरमच्छ चहलकदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो रत्नागिरी के चिप्लुन में चिंच नाका का है. मगरमच्छ दिखने से वहां के रिहायशी इलाकों में खलबली मच गई. मगरमच्छ बारिश के मौसम में सड़क किनारे निकल रही एक नहर से सड़क पर आ गया था. वीडियो वायरल होने के बाद वहां के लोगों में डर का माहौल है. बारिश के मौसम में अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में कोटा के बजरंग नगर थाना क्षेत्र में भी बीच सड़क पर मगरमच्छ आने से डर का माहौल बन गया था. आपको बता दें कि बारिश के मौसम में देश के कई शहर ऐसे हैं जो ओपन जू बन जाते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि बारिश से नहरों और नालों का जल स्तर बढ़ जाने से यह खतरनाक जीव रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं. 


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को NAUGHTYWORLD नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 35 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रयाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा... मगरमच्छ सोच रहा होगा कि मैं कहां आ गया, यहां तो मुझसे भी बड़े मगरमच्छ मौजूद हैं. एक और यूजर ने लिखा... शाम की सैर पर निकला है दोस्तों, फिक्र मत करो. वहीं, एक और यूजर ने लिखा...लगता है बीवी से लड़ाई के बाद घर छोड़ कर आ गया है.


यह भी पढ़ें: Viral Video: जमीन पर घूमने आए 'एलियन', नदी किनारे घूम रहे कपल ने कैमरे में किया कैद