Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर समय-समय पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसमें यह साफतौर पर देखा जाता है कि इंसानों के द्वारा की गई गलतियों का खामियाजा जानवरों को उठाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो मिल जाएंगे जिसमें समुद्री कछुए से लेकर बड़े जानवरों को मछली पकड़ने वाले जाल और किसी अन्य चीज में फंसा देखा गया है.


फिलहाल इन दिनों सेंट्रल सुलावेसी की राजधानी पालू में रहने वाला एक खारे पानी का मगरमच्छ काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल यह मादा मगरमच्छ 4.5-मीटर लंबी है जो बीते 6 साल से एक बाइक के टायर में फंसी हुई थी. बताया जा रहा है कि 6 साल पहले बाइक का एक टायर उसकी गर्दन में फंस गया था. जिसके बाद से किसी ने भी डर के कारण उसे उससे अलग करने की हिम्मत नहीं जुटाई. 


फिलहाल 6 सालों तक बाइक के टायर को उसकी गर्दन में फंसे रहने के कारण वह उसके लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकता था. आखिरकार एक इंडोनेशियाई पक्षी पकड़ने वाले के अथक प्रयासों के कारण उसे बचा लिया गया है. जिसे वन्यजीव संरक्षण अधिकारियों ने एक मील का पत्थर बताया है. 


बताया जा रहा है कि संरक्षण अधिकारी मगरमच्छ को बचाने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. स्थानीय निवासियों के अनुसार 2016 में मगरमच्छ को टायर में फंसा देखा गया था, जिससे निवासियों और दुनिया भर में सहानुभूति पैदा हुई थी. 2020 में ऑस्ट्रेलियाई मगरमच्छ रैंगलर मैथ्यू राइट और अमेरिकी वन्यजीव जीवविज्ञानी फॉरेस्ट गैलांटे ने उसे इससे मुक्त कराने की कोशिश की और असफल रहे थे.


पक्षी-पकड़ने वाले और 35 वर्षीय व्यापारी टिली जनवरी की शुरुआत में शहर में आए थे. उन्होंने अपने पड़ोसियों से प्रसिद्ध मगरमच्छ के बारे में सुना और उसे बचाने के लिए दृढ़ संकल्प किया. इसके बाद उन्होंने मगरमच्छ को मुर्गियों, बत्तखों और पक्षियों का चारा दिया कई असफल प्रयासों के बाद आखिरकार सोमवार की रात मगरमच्छ जाल में फंस गया. जिसके बाद उसके गले में फंसे टायर को काट कर उससे आजाद कर दिया गया.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी


 


Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन