Florida: पुलिस पेट्रोलिंग कार के नीचे जा फंसा एक मगरमच्छ, जानिए क्या हुआ आगे
Viral Post: फ्लोरिडा पुलिस (Florida Police) ने पेट्रोल कार के नीचे फंसे मगरमच्छ (Crocodile) की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर सभी यूजर्स हक्का-बक्का रह गए हैं.
![Florida: पुलिस पेट्रोलिंग कार के नीचे जा फंसा एक मगरमच्छ, जानिए क्या हुआ आगे crocodile stuck under Florida police's petrol cruiser viral photo shared by police on social media Florida: पुलिस पेट्रोलिंग कार के नीचे जा फंसा एक मगरमच्छ, जानिए क्या हुआ आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/2bf9142b4e059e3c630359683bd362831658581240_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Crocodile Picture: सड़क पर अक्सर वाहनों (Vehicles) की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) बने सभी ने देखें होंगे, लेकिन जब एक मगरमच्छ आपकी गाड़ी के लिए स्पीड ब्रेकर का काम कर जाए तो आप क्या करेंगे. ऐसा ही कुछ फ्लोरिडा पुलिस (Florida Police) की गाड़ी के साथ हुआ जब उसके नीचे एक मगरमच्छ आ फंसा और गाड़ी के आगे बढ़ने में बाधा बन गया.
फ्लोरिडा में लीसबर्ग पुलिस विभाग ने बुधवार को एक मगरमच्छ की फोटो शेयर की जिसमें वो गश्ती क्रूजर (Petrol Cruise) के नीचे फंस गया और पुलिस की गाड़ी के आगे बढ़ने में अड़चन पैदा कर दी.
पोस्ट देखिए:
Well, we don't see this every day...While helping wrangle this alligator, it fled under one of our traffic units at full speed and wedged itself underneath the car. We are pleased to report the gator was safely extracted and there was no permanent damage to the vehicle! 🐊 pic.twitter.com/qxlrzACoe7
— Leesburg Police (@LeesburgPolice1) July 20, 2022
फ्लोरिडा पुलिस न किया ट्वीट
अपने ट्वीट में फ्लोरिडा पुलिस ने कहा, "ठीक है, हम इसे हर दिन नहीं देखते हैं...इस मगरमच्छ को कुचलने में मदद करते हुए, यह पूरी गति से हमारी यातायात इकाइयों में से एक के नीचे भाग गया और कार के नीचे खुद को घुमाया। हमें खुशी है रिपोर्ट करने के लिए गेटोर को सुरक्षित रूप से निकाला गया था और वाहन को कोई स्थायी नुकसान नहीं हुआ था."
फ्लोरिडा में मगरमच्छ दिखना आम है?
फ्लोरिडा (Florida) में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. हफ़्ते पहले एक वायरल वीडियो (Viral Video) में एक गोल्फर को अपना शॉट लेते हुए दिखाया गया था, जबकि एक मगरमच्छ (Crocodile) पीछे से आते दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें:
Watch: 2 साल की बच्ची मछली को पिला रही है पानी! देखिए कैसे
Bihar: पुलिस को जर्मन शेफर्ड कुत्ते को हिरासत में रखना पड़ रहा है महंगा, जानिए क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)