Crocodile Turtle Friendship Video: पानी में मगरमच्छ को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शिकारी हैं जो पानी में शेर जैसे खतरनाक जानवर तक हमला कर देता है. कई बार मगरमच्छ उसे अपना शिकार भी बना डालता है. ऐसे में अगर पूछा जाए कि मगरमच्छ जैसा शिकारी किसी अन्य जानवर से दोस्ती भी कर सकता है क्या? बिना सोचे कोई भी इसका जवाब ना में ही देगा. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं थोड़ा ठहर जाइए. मगर ऐसा हकीकत में हुआ है जब मगरमच्छ ने अपने ही शिकार से दोस्ती कर ली. 


मगरमच्छ और कछुए की दोस्ती


पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि पानी में मगरमच्छ का सामना जब कछुए से हुआ तो उसपर हमला नहीं किया. इसके उलट ऐसा कुछ नजर जो आया दिल को छू लेगा. दरअसल जैसे ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए मगरमच्छ बिल्कुल भी हमलावर नहीं हुआ. उल्टा कछुआ उसके करीब पहुंचा और हाथ मिलाकर अभिवादन किया. मानो दोनों में बहुत प्यार है और दोस्ती भी गहरी है. मजेदार है कि मगरमच्छ से हाथ मिलाने के बाद कछुआ आगे बढ़ गया और मगरमच्छ पानी में यूं ही एक जगह तैरता रहा. 


हैरान कर देगा वीडियो



सामने आए वीडियो में दोनों की ऐसी दोस्ती देखकर किसी को भी यकीना करना थोड़ा मुश्किल होगा. क्योंकि कछुए के सामने आते ही मगरमच्छ आतमौर पर हमला कर देता है. हालांकि कई बार कछुए के मजबूत कवच को ना तोड़ पाना बड़ा मुश्किल होता है. उल्लेखनीय है कि हैरान करने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर oceanlife.4u नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. स्पष्ट कर दें कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और एबीपी न्यूज इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.