Watch: मगरमच्छ को खाना खिलाना शख्स को पड़ सकता था भारी, 1 सेकेंड की देरी ले लेती जान
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में मगरमच्छ एक शख्स पर हमला कर देता है जिसके बाद शख्स किसी तरह अपनी जान बचाकर भागता है.
Crocodile: मगरमच्छ को खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. कहते हैं कि मगरमच्छ की पकड़ से बचना काफी मुश्किल है. एक बार कोई उसकी पकड़ में आज तो बचना नामुमकिन सा हो जाता है. पानी में रहने वाला यह जानवर चुपचाप ही अटैक करता है. मगरमच्छ अपने दांतों और जबड़े में ऐसे जकड़ता है कि फिर उसके चंगुल से बचना काफी मुश्किल हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स मगरमच्छ के चंगुल में आने से बाल-बाल बच जाता है. वीडियो में जिस तरह से मगरमच्छ ने शख्स पर अटैक किया है वो देखकर वाकई आप घबरा जाएंगे और शख्स की सलामती की दुआ करेंगे.
एक सेकेंड की देरी ले लेती शख्स की जान
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ को खाना खिलाने की कोशिश करता है लेकिन उसके बाद जो होता है वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, Robert Irwin नाम का शख्स कैस्पर नाम के मगरमच्छ को खाना खिलाने के लिए जाता है लेकिन जैसे शख्स का हाथ मगरमच्छ के मुंह के पास पहुंचता है वो उस पर अटैक कर देता है. अटैक होते ही शख्स एक दम पीछे हट जाता है और खुद को बचाने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सेकेंड की देरी भी शख्स को मुश्किल में डाल सकती थी और उसकी जान तक जा सकती थी. शख्स को पीछे हटते देख मगरमच्छ को गुस्सा आ जाता है. मगरमच्छ गुस्से में शख्स का पीछा करता है और अटैक करने की कोशिश भी करता है लेकिन शख्स बच जाता है और वहां से भाग जाता है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
मगरमच्छ का गुस्सा देख डर जाएंगे आप
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है औंर जमकर कमेंट भी कर रहे है. वीडियो में मगरमच्छ का गुस्सा देखकर आप भी डर जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये शख्स अजीबोगरीब अंदाज में हवा में उछाल कर सर्व करता है फूड्स, स्टाइल हैरान करने वाली
Trending: 150 किलो का था वजन, अब बिना योग-जिम और दवाई के पुलिस अधिकारी ने घटाया 48 किलो