Trending News: आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें समुद्री लहरों को इतना ऊंचा उठते देखा जा रहा है कि वह आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए बादलों से टकराने लगती हैं. ये देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो थोड़ा पुराना है, जिसे Buitengebieden ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें एक विसालकाय समुद्र के बीच खतरनाक समुद्री लहरों को धीरे-धीरे उठते देखा जा रहा है. ऐसा नजारा देख कोई भी कमजोर दिल वाला शख्स डर सकता है. वीडियो में आगे देखने को मिल रहा है कि लगातार ऊपर की ओर उठ रही समुद्री लहरें बादलों को छूती नजर आ रही है.
फिलहाल वायरल क्लिप में दिख रही घटना सच्ची घटना है. यह एक नेचुरल घटना बताई जा रही है. दरअसल 40 सेकंड के यह वीडियो असली है, लेकिन बादलों वाली संरचना असली नहीं है. यह एक समुद्री एरोसोल (SSA) है. जो कि एक प्राकृतिक घटना है, यह समुद्र की सतह पर बुलबुले फूटने से बनता है.
वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डालते नजर आ रहा है. वहीं यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर करते देखे जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 68 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार इस पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: माउंटेन बाइक पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज कारनामा, हवा के बीच दिखाए करतब
Watch: शख्स की अंगुली को खाना समझ चबाते दिखा खूंखार सांप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो