Interesting Facts About Crow: अगर आपने किसी जानवर को तकलीफ दी तो क्या वह उसे लंबे समय तक याद रखेगा? दरअसल इस सवाल को सुनने के बाद आपके जेहन में नागिन का नाम आएगा! अगर आपने इसका उत्तर नागिन सोचा तो आप गलत है... इस पर नए शोध में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. इस सवाल है सही जवाब है कौआ... जी हां, अगर आपने किसी कौए को परेशान किया है तो वह 5-10 साल नहीं बल्कि 17 साल तक आपको याद रखेगा.


अगर आपने कौए को परेशान किया तो...


कौआ को दुनिया के सबसे बुद्धिमान जीवों में गिना जाता है. नए रिसर्च की मानें तो कौवे बदले की भावना को 17 साल तक अपने जेहन में रखते हैं. यह खोज कौवों की याद रखने की अद्भुत काबिलियत को दिखाने का बढ़िया नमूना है.


ये भी पढ़ें-


भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में निकला सांप, यूजर्स ने उससे भी मांग लिया ट्रेन का टिकट


कौवों में औजार बनाने और गिनती की प्रतिभा!


दरअसल कौवे अपनी अविश्वसनीय बुद्धिमानी से हमेशा चौंकाते रहते हैं,. यह केवल खतरों को पहचानने और द्वेष रखने तक ही सीमित नहीं है. पिछले दिनों शोध में पाया गया कि कौवों में औजार बनाने और यहाँ तक कि गिनने की प्रतिभा होती है.


ये भी पढ़ें-


'नौकरी मांगने वाली से नौकरी देने वाली बन गई...', जानिए कौन है कश्मीर की सानिया जेहरा, मधुमक्खी पालन ने बदल दी किस्मत


17 साल बाद तक आपसे बदला ले सकता है कौआ


दरअसल अब तक भारतीय किवदंतियों के अलावा आम जनमानुसों के बीच यह माना जाता रहा है कि नाग नागिन अपने खिलाफ जुल्म को सबसे लंबे वक्त तक याद रखते हैं, लेकिन यह रिपोर्ट चौंकाने वाला है कि इस मामले में नाग नागिन नहीं बल्कि कौआ टॉप पर है. कौआ इंसान और उसकी दी गई तकलीफें 5-10 साल नहीं बल्कि 17 साल तक याह रख सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


एग्जाम में पूछा गया 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालिए, छात्र ने टॉर्च बनाकर दे दिया जवाब- सदमे में हैं टीचर