Video: कौवे ने तोते के लिए किया ऐसा काम, लोग बोले- Sharing is Caring
Viral Video: वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में एक कौवे और तोते की अदबुद्ध दोस्ती को दिखाया गया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.
Trending Crow Parrot Video: पहले ऐसा माना जाता था कि इस पूरे ब्रह्मांड में मनुष्य ही एकमात्र संवेदनशील प्राणी है, जो दूसरे के सुख और दुख को समझ सकता है, लेकिन पशु-पक्षियों के हजारों वीडियो ने ये साबित किया है कि ये आकलन कितना गलत है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौवा अपना खाना एक तोते से शेयर करता हुआ नजर आता है, जिसे देखकर कोई भी चौंक जाएगा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ की टहनी पर एक कौआ बैठा है और उसके ठीक बगल में एक तोता भी मौजूद होता है. फिर कौआ अपनी चोंच में लिए खाने को वहीं थोड़ी दूर जाकर छोड़ देता है ताकि तोता उसे ले ले. वीडियो में आगे यही होता भी है, तोता आगे आता है और इस खाने के टुकड़े को उठाकर उड़ आता है. महज 14 सेकंड का ये वीडियो दोस्ती के मायने सिखा देता है.
वीडियो देखिए:
When they can share,
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 4, 2022
Why can’t we 💕 pic.twitter.com/mRbwozaVed
शेयरिंग इज केयरिंग
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda, IFS Officer) ने इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, " जब ये शेयर कर सकते है, फिर हम क्यों नहीं कर सकते." (When they can share, Why can’t we) वीडियो में, पेड़ की टहनी पर खाना बांटने वाला कौआ और तोता, शेयरिंग और केयरिंग होने का पाठ पढ़ाते हुए नजर आते हैं. वीडियो देखकर यूजर्स भी यही बोल रहे हैं कि शेयरिंग इज केयरिंग. ये वीडियो अपने अनोखे कंटेंट की वजह से तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
कुत्ते के भौंकने से डर गया खूंखार तेंदुआ, Video देख नहीं रुकेगी हंसी