Trending Video: गंजापन आजकल की आम समस्या है, इसे पाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है इससे पीछा छुड़ाना. हर कोई कूल और हैंडसम दिखने के लिए अपने सिर पर घने और अच्छे बाल चाहता है. लेकिन कई लोग गंजेपन की समस्या से परेशान रहते हैं और इसका इलाज भी महंगा होता है. लेकिन जरा सोचिए कि कोई आपके गंजेपन का इलाज केवल 20 रुपये में कर दे तो? ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहां कुछ लोगों ने यह दावा किया कि वो लोगों का गंजापन केवल 20 रुपये में दूर कर सकते हैं, बस फिर क्या था, सड़क पर भीड़ जमा हो गई और हर कोई करवाने लगा 20 रुपये वाली मालिश, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मेरठ में गंजेपन को दूर करने के लिए जमा हो गई भीड़
दरअसल, मेरठ में बीच सड़क पर 20 रुपये में गंजेपन का इलाज चल रहा है. सड़क पर गंजे लोगों के सिर पर ये शख्स दवा लगा रहा है और 300 रुपए का तेल बेच रहा है. शख्स दावा कर रहा है कि इससे बाल उग आएंगे. बाल उगाने की दवा लगवाने के लिए शख्स के पास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. भारी भीड़ के कारण रोड जाम हो गया और इस जाम में एंबुलेंस भी फंस गई. जैसे ही भीड़ लगी वैसे ही पुलिस को भी आना पड़ा. लोग अपने सिरों पर तेल की मालिश करवाने के लिए लाइनों में लग गए. लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों से शहर की मुख्य सड़क अट गई और वहां लोगों की आवाजाही ठप होने लगी.
खूब बिका 300 रुपये वाला तेल, भीड़ में फंसी एंबुलेंस
गंजेपन को दूर भगाने का खुमार लोगों में ऐसा था कि हर कोई 20 रुपये वाली मालिश करवाने के लिए वहां कतारों में लगा था इतना ही नहीं, लोग 300 रुपये वाले तेल को लेकर भी उतावले हुए जा रहे थे. गौरतलब है कि सिर्फ मेरठ ही नहीं देश के तमाम शहरों में ऐसे लोग बीच सड़क पर गंजेपन और दाद खाज खुजली की दवाएं बेच कर इलाज का दावा करते हैं जो अक्सर झूठा निकलता है. बहरहाल, लोगों ने पुलिस की मदद से सड़क पर लग रहे इस जाम को खुलवाया और एंबुलेंस को रास्ता दिया.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
ये तो डॉक्टर ही गंजा है, बोले यूजर्स
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक करीब 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे ये क्या, मालिश करने वाला डॉक्टर खुद गंजा है. एक और यूजर ने लिखा....लगता है पूरे मेरठ में गंजे लोग ही भरे पड़े हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भगवान कलयुग में क्या क्या देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल