Viral Video: हाय तौबा! चिकन टिक्का के लिए उमड़ी भयंकर भीड़, शादी में नॉनवेज स्टॉल वालों के छूटे पसीने
Viral Video: इस समारोह में चिकन टिक्का के स्टॉल पर जिस तरह से भीड़ लगी हुई है. उसे देखकर लग रहा है कि किसी ने ऐलान कर दिया है कि टिक्का खा लो. ये दुनिया का आखिरी टिक्का है.
Trending video: खाना दो तरह का होता है. एक नॉनवेज और एक वेज. लेकिन लोग नॉनवेज को ही ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसमें वेज के मुकाबले स्वाद अच्छा और ज्यादा होता है. रिपोर्ट और सर्वे की अगर मानी जाए तो दुनिया की 80 प्रतिशत आबादी मांसाहारी है. ऐसे में अगर लजीज नॉनवेज फ्री में खाने को मिल जाए तो लोग मौका कभी नहीं छोड़ते. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शादी समारोह का आयोजन दिखाया गया है. इस समारोह में चिकन टिक्का के स्टॉल पर जिस तरह से भीड़ लगी हुई है उसे देखकर लग रहा है कि किसी ने ऐलान कर दिया है, कि टिक्का खा लो. यह दुनिया का आखिरी टिक्का है. वीडियो देखकर आप भी हैरानी से अपना माथा पकड़ लेंगे.
चिकन टिक्का के लिए शादी के स्टॉल पर जुटी भयानक भीड़
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चिकन टिक्के की स्टॉल लगी हुई है, उस स्टॉल पर जिस तरह से भीड़ लगी हुई है उसे देखकर आपका माथा घूम जाएगा और आप अपने बाल नोचकर दीवार पर सिर दे मारेंगे. वीडियो में वेंडर बेचारा एक साथ सैकड़ों लोगों के लिए टिक्का तैयार करता दिखाई दे रहा है, लेकिन भीड़ इतनी तेज है कि उसके पकाने वाले बर्तन से ही टिक्का निकालने की फिराक में है. जी हां, जैसे ही काउंटर पर बावर्ची टिक्का बनाकर सर्व करने वाले पॉट में डालने लगता है.
View this post on Instagram
प्राण जाए पर टिक्का न जाए
लोग अपने हाथों को बाल्टी में डालने लगते हैं, और प्लेट से बर्तन को कवर कर लेते हैं, मानों अपना थाली में ही सारा टिक्का डलवाना चाह रहे हों. जिसके बाद जैसे तैसे करके काउंटर वाला शख्स टिक्के को बर्तन में डालता है उसके बाद तो जैसे लूट मच जाती है. गर्म तवे पर जैसे पानी गायब होता है उससे भी तेजी से टिक्का बर्तन से गायब हो जाता है.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को firozabadcityup नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई कोई इनकी भूख मिटाओ. एक और यूजर ने लिखा....शादी की भीड़ का कुछ नहीं हो सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई या तो टिक्के का स्वाद जबरदस्त है या फिर ये भीड़ सालों की भूखी है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी