Trending News: इस CEO ने खरीदा लॉस एंजिल्स का सबसे महंगा घर, कीमत 1000 करोड़ रुपये
Viral News: अमेरिका में इन दिनों ब्रायन आर्मस्ट्रांग नाम के शख्स की खूब चर्चा है. सुर्खियों की वजह बिजनेस से जुड़ी कोई खबर नहीं है, बल्कि उनके द्वारा करीब 1000 करोड़ रुपये में खरीदा गया घर है.
![Trending News: इस CEO ने खरीदा लॉस एंजिल्स का सबसे महंगा घर, कीमत 1000 करोड़ रुपये Crypto Company Coinbase CEO buy most precious home in Los Angeles, price of this property is 1000 crore rupees Trending News: इस CEO ने खरीदा लॉस एंजिल्स का सबसे महंगा घर, कीमत 1000 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/d1b5032289ea42cfb2bf1e2dacd39df3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News in Hindi: अमेरिका (America) में इन दिनों एक शख्स की चर्चा खूब हो रही है. हर कोई उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहा है. यह शख्स एक बिजनेसमैन (Businessman) है और पहले बहुत ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहा है, लेकिन अब अचानक मीडिया (Media) से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) तक हर जगह वह सुर्खियां बटोर रहा है. सुर्खियों की वजह बिजनेस (Business) से जुड़ी कोई खबर नहीं है, बल्कि उसके द्वारा करीब 1000 करोड़ रुपये में खरीदा गया घर (Precious Home) है. इस घर में एक से बढ़कर एक लग्जरी (Luxury Home) सुविधाएं हैं और यह किसी महल से कम नहीं है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कौन है यह शख्स और यह क्या करता है.
महल से कम नहीं है यह घर
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायन आर्मस्ट्रांग (Brian Armstrong) नाम के शख्स ने लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में 133 मिलियन डॉलर यानी कि 990 करोड़ रुपये से अधिक में एक घर खरीदा है. यह घर 19 हजार वर्ग फुट में बना हुआ है और किसी महल से कम नहीं है. इसमें थिएटर, जिम और 6600 वर्ग फुट वाला एक गेस्ट हाउस (Guest House) भी मौजूद है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह लॉस एंजिल्स में अब तक खरीदी गई घरेलू प्रॉपर्टी में सबसे महंगी डील (Most Precious Property in Los Angeles) है. अगर इस घर के डिजाइन की बात करें तो इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट जॉन पॉसन ने डिजाइन किया है.
ये भी पढ़ें : Trending News: हिंदू देवता की भक्ति में लीन हुई Netflix की सीरीज Money Heist की अभिनेत्री, घर पर दिखी भगवान गणेश की पेंटिंग
कौन हैं ब्रायन आर्मस्ट्रांग और क्या करते हैं
ब्रायन आर्मस्ट्रांग (Brian Armstrong) की उम्र 38 साल है और वह पेशे से एक बिजनेसमैन (Businessman) और इन्वेस्टर (Investor) हैं. इनका कारोबार क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) से जुड़ा हुआ है और यह क्रिप्टो में निवेश कराने वाली कंपनी कॉइनबेस (Coinbase) के सीईओ (Coinbase CEO) हैं. इस कंपनी को इन्होंने 2012 में शुरू किया था और 10 साल में इसे ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. ब्रायन के पास अभी कुल 9.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इन्होंने 2018 में तब भी सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने जापानी बिजनेसमैन हिदेकी टोमिता (Japani Businessman Hideki Tomita) से जुड़ी एक कंपनी से 85 मिलियन में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी.
ये भी पढ़ें : Watch: रूह अफजा मैगी के बाद मार्केट में आई कोका-कोला मैगी, यूजर्स भड़के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)