Watch: CTET पास करने के बाद बिहार में नौजवान चला रहा रिक्शा, Varun Gandhi ने ट्वीट किया Video
Viral Video: पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जो सुर्खियों में बना हुआ है. इस ट्वीट में वीडियो पोस्ट है, जिसमें आप एक CTET पास युवक को रिक्शा चलाते देख सकते है.
CTET Rickshaw Wala Viral Video: बेरोजगारी (Unemployment) हमारे देश में एक बड़ा मुद्दा है. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर बेरोजगारों की समस्याओं से जुड़े वीडियो देखते हैं. रोजाना किसी ना किसी राज्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है और सरकार से रोजगार को लेकर सवाल करता है. लेकिन समस्या का समाधान किसी को नहीं मिलता. वहीं बेरोजगारी का आलम ये हो चुका है कि बिहार में सीटीईटी (CTET) करने के बाद भी नौजवान रिक्शा (Rickshaw) चलाने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वरुण गांधी ने ट्वीट किया वीडियो
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Pilibhit MP Varun Gandhi) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आपको एक रिक्शा दिखाई देगा. रिक्शा के सामने लिखा है- 'CTET पाल रिक्शा वाला.' वरुण गांधी ने इस रिक्शा वाले का वीडियो पोस्टया कि और तुरंत ही ये वायरल हो गया.
कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता!
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 6, 2022
पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता।
जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है। pic.twitter.com/whsKyaYbVg
‘यह हमारी संसद की संयुक्त असफलता है’
सांसद वरुण गांधी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- 'कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता! पर दुःख होता है जब एक कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार का अवसर नहीं मिलता. जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है यह हमारी संसद की ‘संयुक्त असफलता’ है.'
मोहम्मद जहांगीर को नहीं मिली नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हो रहा ये वीडियो बेगूसराय (begusarai) का है. रिक्शा चलाने वाले युवक का नाम मोहम्मद जहांगीर है. जहांगीर ने सीटीईटी पास किया और अपने रिक्शा पर उन्होंने CTET पास रिक्शा वाला भी लिखा है.
मिली जानकारी के अनुसार, पढ़ाई पूरी करने के बाद जहांगीर ने CTET परीक्षा पास की थी. उन्हें यकीन था कि वो टीचर (Teacher) बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे, लेकिन नहीं हुआ. मजबूरन उनको रिक्शा लेना पड़ा और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ये भी पढे़ं- Watch: हौसले को सलाम! एक पैर पर 1 KM का सफर तय कर स्कूल जाती है बिहार की ये बेटी
ये भी पढे़ं- 'छोटे भाईजान' की मधुर आवाज़ के फैन हुए Salman Khan, गले से लगाया, देखें वीडियो