Latest Trending News: एक शख्स लंबे समय से फैक्ट्री (Factory) में मजदूरी कर रहा था. उम्र 61 साल हो गई थी. वह काम से रिटायरमेंट (Retirement) लेने वाला ही था कि अचानक उसकी किस्मत पलटी और वह करोड़पति बन गया. करोड़पति बनते ही उसने अपने मालिक को कॉल किया और कहा कि, मैं अब कभी भी काम पर नहीं आऊंगा. आपको ये कहानी फिल्मी लग रही होगी, लेकिन यह हकीकत है. चलिए हम आपको बताते हैं इस शख्स के बारे में जिसकी किस्मत रातों रात पलट गई.
कुम्ब्रिया की है घटना
रिपोर्ट के मुताबिक, कुम्ब्रिया (Cumbria) के Carlisle में रहने वाले इयान ब्लैक (Ian Black) एक फैक्ट्री में काम करते थे. कुछ दिन पहले वह रात की शिफ्ट करके घर जा रहे थे. अचानक उन्होंने टाइम पास करने के लिए अखबार (Newspaper) खरीदने की सोची और एक दुकान पर अखबार लेने पहुंच गए. दुकान पर उनकी नजर नेशनल लॉटरी (National Lottery) पर पड़ी. उन्होंने अचानक फैसला किया कि वह इसमें किस्मत आजमाएंगे. इसके बाद उन्होंने एक स्क्रैच कार्ड (Monopoly Deluxe Scratch Card) दुकान से खरीदा.
ये भी पढ़ें : Video: जयमाला से दूल्हन का हाथ खींचकर ले गया शख्स, फरार हो गई दुल्हन को देखता रह गया दूल्हा
कुछ ही घंटे बाद पलट गई किस्मत
टिकट खरीदने के कुछ देर बाद ही उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी (Lottery) लग गई है. लॉटरी भी छोटी मोटी नहीं, बल्कि पूरे 2 मिलियन डॉलर की लगी थी. वह काफी खुश थे, लेकिन उन्हें अब भी भरोसा नहीं हो रहा था कि उनकी लॉटरी (Lottery) लग गई है. वह घर पहुंचे और अपनी पत्नी सांद्रा (उम्र 55 साल) को बुलाकर लॉटरी टिकट चेक करने को कहा. उन्होंने पत्नी से कहा कि, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी इतने जीरो नहीं देखे हैं. जरा देखो तो क्या सच में मैंने 2 मिलियन डॉलर करीब 14 करोड़ रुपये का इनाम जीता है’. जब पत्नी ने कन्फर्म किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें : Watch: दुल्हन को देख स्टेज पर ही रोने लगा दूल्हा, भावुक कर देगा वीडियो
बॉस से कहा, अब नहीं करुंगा काम
उन्होंने फौरन अपनी फैक्ट्री के मालिक को कॉल मिलाया और कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अब कभी आपके यहां काम कर पाऊंगा’. यह सुनकर मालिक चौंक गया और पूछा कि ‘क्यों, धरती को क्या हो गया है’. इस पर इयान ने उसे बताया कि ‘अब वह भी करोड़पति बन गए हैं’.
क्या करेंगे इन रुपयों का
इयान ने लोकल मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह इन रुपयों से पहले तो अपने पालतू कुत्ते (Dog) का ऑपरेशन कराएंगे. इसके अलावा उन्हें एक जमीन लेकर अच्छा सा घर बनाना है. क्योंकि परिवार बड़ा है, इसलिए बड़े घर की जरूरत है.