कस्टमर ने रेस्टोरेंट से मांगे मुफ्त प्याज! ऑर्डर रिक्वेस्ट का तरीका जान नहीं रुकेगी हंसी, खूब वायरल हो रही पोस्ट
मुफ्त प्याज पाने के लिए ग्राहक की जिज्ञासा देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जी हां, किस तरह से एक शख्स ऑनलाइन खाने के साथ रेस्टोरेंट से मुफ्त प्याज की मांग कर रहा है वो वाकई हंसाने वाला है.
Trending News: प्याज महबूब की तरह होता है, ये आपको रुलाता है और भाव भी ठीक ठीक ही खा लेता है. ऐसे में इन दिनों प्याज की कीमतें लोगों की जेब के लिए अभिशाप बनी हुई है, इसलिए लोग फ्री में प्याज लेने के लिए क्या क्या जुगत नहीं बैठा रहे. खास कर घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए तो प्याज खरीदना खून के आंसू रोने जैसा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने जब ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया तो मुफ्त प्याज पाने के लिए उसकी जिज्ञासा देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जी हां, किस तरह से एक शख्स ऑनलाइन खाने के साथ रेस्टोरेंट से मुफ्त प्याज की मांग कर रहा है वो वाकई हंसाने वाला और हैरान कर देने वाला है.
कस्टमर ने लगाई मुफ्त प्याज के लिए अर्जी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में कस्टमर की रेस्टोरेंट से एक प्यारी सी और हैरान कर देने वाली रिक्वेस्ट दिखाई गई है, जहां प्याज की कीमतों का मारा ग्राहक रेस्टोरेंट से मुफ्त प्याज के लिए अर्जियां लगा रहा है. दरअसल, मौका था ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से खाना ऑर्डर करने का, जहां इस शख्स ने रेस्टोरेंट से मुफ्त प्याजा के लिए न जाने कौन कौन से जतन लगा डाले, जिसके बाद फूड बिल पर लिखी ये मुफ्त प्याज की अर्जी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कस्टमर नोट में ग्राहक ने ये तक कह डाला कि प्याज बहुत महंगे हैं और मैं इन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता, प्लीज आप मेरे लिए मुफ्त प्याज डलवाकर लाएं.
View this post on Instagram
मैं अफोर्ड नहीं कर सकता, प्लीज भेज दीजिए
वायरल पोस्ट देखते ही देखते लोगों के बीच हंसी का पात्र बन गया. खाने के बिल में लिखा कस्टमर नोट कुछ इस तरह था जिसमें लिखा था..." भैया प्लीज राउंड कट ऑनियन भेज दीजिए प्लीज भैया.प्याज बड़े महंगे हैं और मैं इन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता. प्लीज भैया थोड़ा ज्यादा प्याज भेज दीजिएगा. पोस्ट सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है जिस पर यूजर्स भर भरकर कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
बड़े तेजस्वी लोग हैं, यूजर्स ने लिए मजे
पोस्ट को NAUGHTYWORLD नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 66 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी पोस्ट पर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये खाने के इतिहास की सबसे एपिक रिक्वेस्ट है. एक और यूजर ने लिखा....बड़े तेजस्वी लोग हैं यहां. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भीख मांगने का तरीका थोड़ा केजुएल है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो