Video: पहले खुद खाने में डाला कॉकरोच, फिर रेस्टोरेंट को लगाया चूना- देखें वायरल वीडियो
मेक्सिको के ग्वादलजारा में स्थित प्यूर्टो चाले रेस्टोरेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक घोटालेबाज परिवार को शर्मिंदा करने की कोशिश की, जिसने खुद ही अपने ऑर्डर में कॉकरोच गिरा दिया था.
![Video: पहले खुद खाने में डाला कॉकरोच, फिर रेस्टोरेंट को लगाया चूना- देखें वायरल वीडियो Customer himself dropped a cockroach in his food and then blamed the restaurant And cheat viral video Video: पहले खुद खाने में डाला कॉकरोच, फिर रेस्टोरेंट को लगाया चूना- देखें वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/9a92563bade51adb79d696afeed4df901725360849473855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर अक्सर खराब खाने को लेकर वीडियो वायरल होती रहती हैं. कई बार घर मंगाए गए खाने में कॉकरोच निकल जाता है तो कई बार रेस्टोरेंट पर खाना ऑर्डर करने पर खाने से गंदगी निकल कर सामने आती है. ऐसा होने पर खूब हंगामा भी मचता है और रेस्टोरेंट इस पर माफी मांग कर कस्टमर को या तो दूसरा खाना देता है या फिर पूरा पैसा रिफंड कर देता है. लेकिन इसी का कुछ लोग गलत फायदा भी उठा लेते हैं, जहां उल्टा रेस्टोरेंट के साथ ही फ्रॉड हो जाता है.
सोची समझी साजिश के तहत खाने में गिराया कॉकरोच
मेक्सिको के ग्वादलजारा में स्थित प्यूर्टो चाले रेस्टोरेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक घोटालेबाज परिवार को शर्मिंदा करने की कोशिश की, जिसने कथित तौर पर उनके ऑर्डर किए गए व्यंजनों में एक कॉकरोच पाए जाने के कारण तब तक हंगामा करने की धमकी दी थी, जब तक कि रेस्टोरेंट उनसे उनके खाने के पैसे न वसूलने के लिए सहमत न हो जाए. हालांकि इस घटना से भ्रमित होने के बावजूद, क्योंकि कथित तौर पर रेस्टोरेंट में स्वच्छता नीति बहुत सख्त है, प्रबंधन ने अनावश्यक घोटाले से बचने के लिए ग्राहकों की मांगों को मानने का फैसला किया और कहा कि वह उनसे कोई पैसे नहीं लेगा. हालांकि, जैसे ही परिवार वहां से चला गया, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पाया कि पूरी बात पहले से ही सोची समझी साजिश थी.
🇲🇽 México, Guadalajara: Una familia se dedicaba a colocar cucarachas en los alimentos de los restaurantes y luego montaban escándalos para evitar pagar la cuenta. Un restaurante notó que el tipo de cucaracha no era común en la zona y decidió revisar las cámaras de seguridad. Han… pic.twitter.com/wmKsPmAyi6
— Actualidad Viral (@ActualidaViral) August 28, 2024
अपने साथ लाए कंटेनर में पहले से था कॉकरोच
चार लोगों का परिवार प्यूर्टो चाले में एक दावत का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, जिस पर उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते, लेकिन एक जगह पर टेबल के कोने पर बैठी गोरी महिला को अपने पर्स से एक छोटा कंटेनर निकालते और टेबल पर रखी प्लेटों पर उसका सामान खाली करते हुए देखा जा सकता है. अंदर मौजूद कॉकरोच कंटेनर से बाहर नहीं गिरना चाहता, इसलिए महिला एक कांटा लेती है और कीड़े को बाहर निकालने की कोशिश करती है.
सीसीटीवी से खुली पोल
कॉकरोच को खाने में डाले जाने के बाद , इस परिवार ने वेटर को बुलाया और खुद ही ने जो खाने में कॉकरोच गिराया था उसके प्रति नाराजगी और घृणा का दिखावा करने लगा. घटना के बारे में शिकायत करने के बाद, परिवार ने पुएर्टो चाले से अपना सारा खाना पैक करवा लिया, लेकिन इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया. रेस्टोरेंट की स्वच्छता नीति कितनी सख्त है, यह जानते हुए स्टाफ ने तुरंत सीसीटीवी कैमरों की जांच की ताकि पता चल सके कि कॉकरोच उनके ग्राहकों की प्लेट पर कैसे आ गया होगा और वे यह देखकर हैरान रह गए कि ग्राहकों ने खुद ही कॉकरोच खाने में डाला था. फिर उन्होंने चेतावनी के तौर पर क्लिप को ऑनलाइन अपलोड कर दिया.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @ActualidaViral नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि भरोसा किसी का भी नहीं है, पैसे बचाने के लिए इंसान किसी भी सीमा तक गिर सकता है. हमेशा खुद को और अपनी प्रॉपर्टी को सीसीटीवी की निगरानी में रखें.
यह भी पढ़ें: फ्रेशर पार्टी में डीयू की लड़की ने उड़ा दिया गर्दा, साड़ी पहनकर 'छोकरा जवां रे...' गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)