Trending Video: मां और बच्चे का रिश्ता सबसे अनमोल होता है. बच्चे को छोटी सी भी परेशानी आ जाए तो मां का दिल सबसे पहले रोता है. वहीं मां की खुशी से बढ़कर बच्चे के लिए कुछ भी नहीं होता. इसी प्यारभरे रिश्ते को दिखाती एक छोटी सी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को देख शायद आपको भी अपनी मां के साथ बिताए पल याद आ जाएंगे.
मां को कॉपी करता बच्चा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बेटे को गोद में लिए खड़ी है. मां हंसती है तो बच्चा हंसता है. मां बच्चे को हंसाने के लिए उसे जीभ दिखाती है तो बेटा भी अपनी मां को जीभ दिखाने लगता है. मां की इन क्यूट हरकतों को मासूम सा बच्चा बखूबी कॉपी करता है.
सोशल मीडिया पर मां-बेटे के इस क्यूट मोमेंट का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को babies_town नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को अब तक 1.3 मीलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर लोग कमेंट्स भी भारी मात्रा में कर रहे हैं.
कुछ खास कमेंट्स
मां-बेटे के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो जन्नत के नजारे से कम नहीं है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि प्यारी मां और बच्चा. एक और यूजर ने लिखा कि उसे ये वीडियो देख अपनी मां की याद आ गई. वो अपनी मां से भी बहुत प्यार करता है.
ये भी पढ़ें- Watch: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, सीनियर अधिकारी ने जीता दिल
ये भी पढ़ें- Watch: ये कोई आम कुत्ता नहीं! इसके Adventure देख आप भी हो जाएंगे हैरान