Cute Baby Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है. हाल ही के दिनों में बच्चों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीतते और उन्हें अपनी क्यूट और प्यारी हरकतों से लुभाते नजर आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में नजर आया है. जिसमें एक बच्चा अपने पिता को तंग करते देखा जा रहा है.
हम अक्सर छोटे बच्चों को अपनी प्यारी शरारतों से माता-पिता को तंग करते और सभी का दिल जीतते देखते ही हैं. सोशल मीडिया पर देखे जा रहे एक वीडियो में दिख रहा बच्चा अपने पिता को काम करने से रोकते नजर आ रहा है. इस दौरान वह पिता के वर्किंग टेबल पर सिर को टिका कर सोते देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चे के खर्राटे सुनकर सभी दंग रह गए हैं.
गहरी नींद में सोते नजर आया बच्चा
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को स्वेरिगेस रोलीगस्ट बार्न के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक प्यारा सा बच्चा अपने पिता की गोद में बैठा और टेबल पर सिर रख कर गहरी नींद में सोते नजर आ रहा है. इस दौरान उसके जोरदार खरार्टों को सुना जा सकता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
वीडियो को मिले 34 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर इस बेहतरीन और प्यारा वीडियो बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, इसलिए वह खर्राटे लेते दिख रहा है.
यह भी पढ़ेंः इस दीवार पर पेशाब करना पड़ेगा भारी, बाउंस होकर खुद पर ही आएंगी छींटे