Mother Son Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नवजात अपनी मां के साथ सोया हुआ है. नवजात की मुस्कान देखकर हर किसी के चेहरे पर हंसी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

15 सेकेंड के इस वीडियो में मां और बच्चे का प्यार देखते ही बन रहा है. लोगों को बच्चे की मुस्कुराहट खूब भा रही है. वहीं, मां भी बेहद खुश नजर आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HumansNoContext नाम के हैंडल से इसे शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैंने अब तक इतना प्यारा बच्चा नहीं देखा था.' वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया है.






यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारा वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'मां और बच्चे का साथ बेहद खास होता है.', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सुंदर वीडियो.' वीडियो पर कई और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Viral Video: दिल्ली की सड़कों पर दिखी लेटकर चलने वाली साइकिल, देसी जुगाड़ देख पब्लिक भी हैरान