Big Cat Viral Video: जंगलों में कई प्रकार के जीव पाए जाते हैं, इनमें सबसे ज्यादा बिल्ली (Cat) की प्रजाति के जीव मिलते हैं जो काफी खुंखार होते हैं. शेर, बाघ, तेंदुए और चीता को बड़ी बिल्लियों (Big Cats) में गिना जाता है. इनके अलावा और भी बड़ी बिल्लियां पाई जाती हैं. ये कभी-कभी इंसानों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटती हैं.


चिड़ियाघर में अक्सर इन बड़ी बिल्लियों को देखा जाता है. इनके वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स बड़े ही चाव से देखते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, इसमें एक बड़ी शिकारी बिल्ली को पिंजड़े के अंदर देखा जा रहा है. खास बात यह है कि इस दौरान इसके साथ उसका शावक भी नजर आ रहा है. 






मां के साथ खेलते दिखा शावक


इंसानों के साथ ही जानवरों के बच्चे भी अपनी मां के साथ खेलते-कुदते और शरारत करते देखे जाते हैं. यह देखना हमेशा ही बड़ा सुखद होता है. ये देख यूजर्स अपनी थकान दूर करते देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भी एक बड़ी शिकारी बिल्ली के शावक को अपनी मां के साथ खेलते देखा जा रहा है. जो की काफी प्यारा लगा रहा है.


वीडियो को मिले 12 लाख व्यूज


शावक की प्यारी शरारतें यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं. यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को कैट्स रियली एक्जिस्ट नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक तकरीबन 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही एक लाख 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Trending: आधे शहर पर शख्स ने चला दिया बुलडोजर, जानें अजब बदले की गजब कहानी


विशालकाय सांड को बॉडी मसाज देते दिखा बुजुर्ग शख्स, साइज देख उड़ जाएगा होश