सोशल मीडिया की दुनिया बिल्कुल अलग हैं. यहां कब, क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. कब, किसकी, किसके साथ जोड़ी बन जाए कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता. अब बीते कुछ दिनों से वायरल हो रही वीडियो को ही देख लीजिए. किसने सोचा था कि एक डॉगी की सुअर के साथ दोस्ती हो सकती है. इतना ही नहीं, नन्हा डॉगी उसे उठाकर घुमाने भी लेकर जाएगा. लेकिन वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है. लोगों को दोनों जानवरों की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. वहीं लोग क्यूट डॉगी की इस हरकत के फैन हो गए हैं.
डॉगी ने इस तकनीक से सुअर को उठाया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा क्यूट सा डॉगी अपने दोस्त सुअर के पास जाता है. वो उसके साथ खेलना चाहता है. सुअर थोड़ा सा आलसी है और पेट से होने के कारण उसका उठने का मन नहीं कर रहा है. लेकिन डॉगी को तो घुमने जाना है. साथ ही अपने दोस्त का आलस भी हटाना है. ऐसे में वो सुअर की पूंछ पकड़कर खींचता और उसे उठाने की कोशिश करता है. डॉगी अपने इस काम में सफल भी होता है. फिर नन्हा डॉगी और सुअर टहलने के लिए चल पड़ते हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. नेटिजन्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. अब तक 39 हजार से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो में नंबर ढूंढने की लगी होड़, आपको कितने दिखे अभी तक?
कलर और कला का इस्तेमाल कर पेंटर ने किया ऐसा कमाल, देखकर लोगों के उड़े होश!