Watch: बच्ची ने लिपसिंक वीडियो पर अपने क्यूट एक्सप्रेशन से मचाया धमाल, जीता लोगों का दिल
Youtube Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची के बनाए लिपसिंक वीडियो में उसके एक्सप्रेशन यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
![Watch: बच्ची ने लिपसिंक वीडियो पर अपने क्यूट एक्सप्रेशन से मचाया धमाल, जीता लोगों का दिल Cute Girl rocked the lipsync video with her cute expression Watch: बच्ची ने लिपसिंक वीडियो पर अपने क्यूट एक्सप्रेशन से मचाया धमाल, जीता लोगों का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/6adbb98560bb4e42e0d5aa5976605fde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: कब कौन सा वीडियो किस वजह से वायरल (Viral Viedo) हो जाए कुछ भी कहना आसान नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को भयानक और डरावने वीडियो (Scary Video) देखने के साथ ही दिल जीत लेने वाले क्यूट वीडियो (Cute Video) देखना भी पसंद आ रहा है. ऐसे में इन दिनों कई तरह के वीडियो की भरमार सोशल मीडिया (Social Media) पर देखी जा रही है.
हाल ही के दिनों में एक्टिंग से लेकर ड्रामेबाजी हो या फिर डांस की फील्ड से लेकर सिंगिंग की हर किसी में छोटे से लेकर बड़े अपने हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. लिपसिंक वीडियो का ट्रेंड बढ़ रहा है जिस पर यूजर्स के फेसियल एक्सप्रेशन ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.
इन दिनों एक छोटी सी बच्ची लिपसिंक वीडियो के जरिए लाखों दिलों की धड़कन को बढ़ाते नजर आ रही है जो शादी से पहले और शादी के बाद लड़कियों की कंडिशन को लेकर लिपसिंक करते देखी जा रही है. वीडियो की शुरुआत में छोटी बच्ची को 'मुझे साजन के घर जाना है' गाने की लिप्सिंग करते देखा जा रहा है.
शादी के बाद वह लड़कियों के बदले सुर को बताते दिख रही हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट के फेमस डायलॉग 'मुझे मेरे घर जाना है' पर होंठ हिलाते दिख रही हैं. फिलहाल इस दौरान बच्ची के फेसियल एक्सप्रेशन इतने क्यूट हैं कि हर कोई बच्ची की परफॉर्मेंस को देख अपना दिल हार बैठा है.
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30,545,679 व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची का नाम समायरा थापा (Samaira Thapa) बताया जा रहा है. बच्ची का एक यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) है, जिस पर उसके कई वीडियो लगातार शेयर किए जाते हैं. यूट्यूब पर बच्ची को 6 लाख 17 हजार से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली को डूबता देखा कुत्ते ने भी लगाई छलांग, आगे जो हुआ वो हैरान कर देगा
Watch: कुत्ते ने चुराई पड़ोसी के बगीचे से पत्तागोभी, बहुत मजेदार है ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)