(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हनुमान जी की सबसे क्यूट भक्त, तुतलाते हुए गा रही हनुमान चालीसा, लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी क्यूट बच्ची दिखाई दे रही है. बच्ची बड़े ही क्यूट अंदाज में अपनी मां को चुप कराती है.इसके बाद वह तुतलाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करन लगती है.
बच्चे मन के सच्चे आपने अक्सर ये कहावत अपने आसपास सुनी होगी. मतलब कि बच्चों के मन में कोई चालाकी नहीं होती. वह जो करते हैं, जो कहते हैं उनके साफ मन से होता है. बच्चों की शैतानी भी अक्सर क्यूट लगती है. अगर वह कोई अच्छा काम करें तो फिर वह और भी क्यूट लगने लगते है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमेें एक छोटी सी क्यूट बच्ची तुतलाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिख रही है. सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
तुतलाते हुए किया हनुमान चालीसा का पाठ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी क्यूट बच्ची दिखाई दे रही है. वीडियो की शुरुआत में बच्ची की मां बच्ची को हनुमान चालीसा बताने की कोशिश करती हैं. बच्ची बोलती है 'नो..नो यू डॉन्ट बताओ, आई बताओ माइ सेल्फ.' इसके बाद बच्ची तुतलाते हुए हनुमान चालीसा पाठ करने लगती है. इसके बाद बीच में जब वह हनुमान चालीसा भूल जाती है. तब उसकी मां उससे कहती हैं 'मैंने कहा था नहीं आता पूरा साथ में गाते हैं चलो.' इसके जवाब में लड़की फिर कहती है 'ओके.' बच्ची का यह क्यूटनेस भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @its_unknown_girl824 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे दो करोड़ के करीब बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे बच्ची की तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की की क्यूटनेस और उसका हनुमान चालीसा का तुतलाते हुए पाठ करना लोगों को खूब लुभा रहा है. इस पर लोगों की काफी प्रतिक्रयाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हनुमानजी महाराज इस आत्मा के साथ सदैव रहते हैं। जिस क्षण वह अपने हाथ जोड़ती है, उसी क्षण से उसकी प्रार्थनाएँ स्वीकार हो जाती हैं। पाय लागू माँ.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हनुमान जी तो प्रकट ही हो जाएं इसे सुनकर.'
यह भी पढ़ें: बीवी के छोड़ जाने पर पुल से कूदने की धमकी दे रहा था शख्स, बिरयानी और नौकरी के लालच में बनी बात, पढ़ें दिलचस्प मामला