Watch: छोटी बच्ची ने किया अपनी नन्हीं बिल्ली को Kiss, देखिए ये क्यूट वीडियो
Viral Video: इंटरनेट पर एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी बिल्ली को प्यार करते नजर आ रही है.
Trending: एक ही घर में पल रहे पालतू जानवर और छोटे बच्चों (Pet Animals & Kids) के बीच का रिश्ता बिलकुल निराला होता है. इनके साथ में बिताए हुए लाखों पलों में कुछ बेहतरीन पल बेहद खास बन जाते हैं और उन्हें अगर कैमरे में कैप्चर कर लिया जाए तो जिंदगी भर के लिए ये पल यादगार बन जाते हैं. ऐसा ही एक पल एक छोटी बच्ची और उसकी खास पालतू बिल्ली (Kitten) के बीच का कैमरे में कैद कर लिया गया है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची बिल्ली का प्यारा बच्चा पकड़े खड़े रहती है और उसके साथ अच्छा समय व्यतीत करती रहती है. अगले ही पल ये बच्ची बिल्ली को एक पप्पी देती है जो देखने में बेहद क्यूट लगता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले ढेरों लाइक्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर उस पेज पर शेयर किया गया है जो केसिया बेलांगर नाम की महिला का है जो इस छोटी बच्ची की मां होती है. वीडियो को 7 जुलाई को शेयर किया गया था और अब तक इसे 4.80 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने बच्ची और बिल्ली के इस वीडियो (Baby Girl & Cat) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, "मेरी बेटी भी ऐसा ही करती है." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "ये बेहद क्यूट है."
ये भी पढ़ें:
Funny Video: खुद को शीशे में देख भड़क गया घोड़ा, सोचा कौन है उधर!
Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो