Watch: केयरटेकर से नाराज हुए पांडा ने जीता दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Trending News: सोशल मीडिया पर एक क्यूट पांडा की शरारतों भरा वीडियो वायरल हो रहा है. उसे अपने केयर टेकर को परेशान होते देखा जा रहा है.

Trending News: जंगलों में रहने वाले भालू काफी खुंखार होते हैं, जो अपने एक ही वार से पेड़ से लेकर इंसानी खोपड़ी तक को तोड़ सकते हैं. वहीं इन्हीं की फैमिली से संबंध रखने वाला पांडा एकदम उलट नजर आता है, जो अपनी प्यारी और शरारती हरकतों की वजह से सभी का दिल चुराते देखा जाता है. आए दिन पांडा की मस्तीभरे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, जिन्हें वायरल होने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगता है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपना दिल हारते नजर आ रहा है. पांडा धरती पर मौजूद उन चुनिंदा जानवरों में मौजूद है, ये हर कोई देखना पसंद करता है, वहीं ज्यादातर लोग पांजा के शरारत भरे वीडियो पूरे दिन देखते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ वीडियो में पांडा चिड़ियाघरों या फिर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में अपनी जिंदगी के बेहतरीन दिनों को जीते देखा जाता है.
True friend always help in overcoming #MondayBlues. 😅 pic.twitter.com/jG0yT6MkQo
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 23, 2022
वायरल हो रहे वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक पांडा को अपने केयरटेकर के साथ मस्ती करते उन पर नाराज होकर दूर भागते देखा जा रहा है. वह अपने केयरटेकर दूर जाते समय अपने बाड़े से लुड़कते हुए खड़ी दीवार तक पहुंच जाता है, जिससे आगे बढ़ने पर वह गिर सकता है. जिसे बचाने के लिए उसके केयर टेकर को अच्छी खासी मेहनत करते देखा जा रहा है.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में दीपांशु काबरा ने लिखा 'सच्चा दोस्त हमेशा आपको खुद पर काबू पाने में मदद करता है.' फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 हजार 8 सौ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो ने यूजर्स का दिल चुरा लिया है, जिसे देख पांजा के दीवाने हो रहे यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: हिरण ने दी ट्रैफिक नियमों की सीख, इंसान भी कई बार कर देते हैं दरकिनार
Viral Video: गर्मी से निजात पाने के लिए डॉगी ने लगाया ऐसा दिमाग, वायरल हो गया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

