Cat and Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई प्यारे-प्यारे पालतू जानवरों (Pet) के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो खास वजह से यूजर्स के बीच अपनी जगह बना लेते हैं और लंबे समय तक लोगों का मनोरंजन करते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया. इसमें एक बिल्ली (Cat) और पिल्ले को लड़ते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक बेबी कैट को क्यूट से पिल्ले से शरारती लड़ाई करते देखा जा रहा है, जिसे देख पिल्ले का दोस्त बीच-बचाव करते नजर आ रहा है.
बचपन की याद दिला रहा वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में दो पिल्लों के साथ एक बेबी कैट को देखा जा सकता है. इस दौरान एक पिल्ला बेबी कैट से लड़ते नजर आ रहा है, तो दूसरा पिल्ला अपने साथी की पूंछ को खींचते हुए लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस प्यारी फाइट को देख यूजर्स का दिल पिघल गया है, वहीं यह वीडियो हर किसी को अपने शरारत भरे बचपन की याद दिला रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर केडीमेंटल नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. इसमें जानवरों से संबंधित कई प्यारे वीडियो देखे जा सकते हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स इस फाइट के मजे लेते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'यह लड़ाई तुम्हारे लिए नहीं है मेरे दोस्त, चलो चलते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने इस फाइट को सबसे प्यारी फाइट बताया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 55 लाख व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: मेट्रो में घुस सफर के मजे लेते दिखा डायनासोर, शख्स की गोद को बनाया आशियााना
Video: बाइक पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, लास्ट मोमेंट पर बैलेंस बिगड़ने से हुआ बड़ा हादसा