Trending: इंटरनेट पर वायरल हुआ Twin Cats का वीडियो, अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया
Twin Cats Video: सोशल मीडिया पर दो जुड़वा बिल्लियों का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन को सुकून जरूर मिलेगा. यकीन नहीं होता तो वीडियो को एक नजर जरूर देखिए.
Cute Cats Viral Video: सोशल मीडिया पर बिल्लियों के काफी वीडियोज़ वायरल (Cat Viral Videos) होते रहते हैं. इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि बिल्लियां काफी सुंदर होती हैं और लोग इन्हें काफी प्यार भी करते हैं. बिल्लियां के क्यूट होने पर किसी को शक नहीं है और हाल ही में एक और ऐसा ही वीडियो भी वायरल हुआ है. यकीन मानिए अगर आपको बिल्लियों से प्यार नहीं है, तो ये वीडियो देखने के बाद हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर जुड़वा बिल्लियों के वीडियो ने तहलका मचा दिया है. ये वीडियो वाकई में कमाल का है. वीडियो में आप जुड़वा बिल्लियों (Twin Cats Video) को देखेंगे, जो बेहद सुंदर लग रही हैं. दोनों ही बिल्लियां एक दूसरे की कॉपी हैं. अगर इनके नाम भी रख दिए जाएं, तो शायद हमेशा ही कन्फ्यूजन बनी रहेगी.
Twins.. 😊 pic.twitter.com/snaVdJcxY8
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 11, 2022
बिल्लियों को देख मिलेगा सुकून!
इस वीडियो में आप दो सफेद बिल्लियों को देख सकते हैं. जुड़वा बिल्लियों की आंखें भी बिल्कुल मिलती हैं. दोनों की आंखों का रंग एकदम सेम है. यकीन मानिए इनको देख आपके मन को सुकून जरूर मिलेगा. बिल्लियों से नफरत करने वाले लोग भी अब इस वीडियो को देखने के बाद अपना मन बदल चुके हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitenbieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 7 घंटे में इस वीडियो को 1 मिलियन बार देखा जा चुका है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इन बिल्लियों को कितना पसंद कर रहे हैं. 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Archaeologists ने इजिप्ट में खोला 2500 साल पहले बंद किया गया प्राचीन ताबूत, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Video: कार की खिड़की पर बैठकर डांस कर रही थी महिला, अगले ही पल हुआ खतरनाक हादसा