Watch: आसानी से कट जाएगी धान की फसल, वीडियो में देखें फसल काटने की अनोखी मशीन
Facebook पर वायरल हो रहे वीडियो में एक किसान को मशीन की मदद से आसानी से धान की फसल को काटते देखा जा सकता है. ये मशीन यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है.
![Watch: आसानी से कट जाएगी धान की फसल, वीडियो में देखें फसल काटने की अनोखी मशीन cutting the rice crop super fast video viral Watch: आसानी से कट जाएगी धान की फसल, वीडियो में देखें फसल काटने की अनोखी मशीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/a8918a54f63486dd64c44d7a416450ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral video: कृषि हर देश के लिए महत्व रखता है. जबकि कृषि को ही भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की रीढ़ कहा गया है. भारत में कृषि करने के साक्ष्य सिंधु सभ्यता (Indus valley culture) से प्राप्त हुए थे. 1960 में आई हरित क्रांति (green revolution) के बाद कृषि का एक नया दौर आया. कृषि का देश में आर्थिक महत्व तो है ही साथ ही सामाजिक महत्व भी है.
कृषि पूरी तरह से मानसून, मिट्टी की प्राकृतिक उर्वरता और अच्छी फसल की लिए जरूरी अनुकूल पर्यावरण पर निर्भर करती है. कृषि का जितना महत्व है उतना ही महत्व किसान का भी होता है. कितनी भी नई टेक्नोलॉजी देश में आ जाए किंतु बिना किसान के खेती करना संभव नहीं हो सकता है. किसान दिन रात पसीना बहाकर कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है. खेती में काम आने वाली विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी को भी आज का किसान अपना रहा है इससे समय और परिश्रम दोनों ही बचते हैं. ऐसे ही एक वायरल हो रहे वीडियो में धान की फसल काटने की मशीन को दिखाया गया है. जिसकी सहायता से एक किसान बड़ी आसानी से धान (rice) की फसल काट रहा है.
वीडियो देखें
तो देखा आपने कैसे ये किसान आसानी से और काम समय में अपनी धान की फसल को काट रहा है. वीडियो में एक किसान ने लंबी लेकिन हैंडी महीन पकड़ रखी है जो आगे से काफी धारदार है. फसलों पर वो जैसे ही उसको चलाता है, एक साथ कई धान की बालियों को को काट गिरता है और उस मशीन की सहायता से उन्हें एक तरफ करता भी जाता है.
यूजर्स कर रहे हैं वीडियो को पसंद
धान काटने का ये वीडियो फेसबुक में वायरल हो रहा है. ये वीडियो फेसबुक आईडी "Apostle Chenny GraceMan" से शेयर किया गया है जिसे अब तक 66 लाख (6.6 Million) से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और 70 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो शेयर करते समय इस वीडियो का टाइटल "Cutting the rice crop too fast" दिया गया है. वीडियो का कैप्शन इस मशीन के काम करने के ढंग के आधार पर ही दिया गया है.
मशीन की हो रही है डिमांड
यूजर्स को ये " Rice crop cutting machine" काफी पसंद आ रही है. जिसकी वजह से वीडियो पर हजारों कमेंट में सिर्फ इस मशीन की कीमत (price) और अवेलिबिलिटी (Availibility) पूछी जा रही है. ये मशीन काफी डिमांड में है. टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि यकीनन ये मशीन कई जगह इस्तेमाल में लाई जा रही होगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: शादी से पहले स्कूटी पर दौड़ती नजर आई स्वैग वाली दुल्हनिया, देखें वीडियो
Viral Video: कुत्तों के बीच घिरा अकेला चूहा, न्यूयॉर्क के पार्क का वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)