Trending: ट्यूबलेस के बाद अब एयरलेस टायर, इस साइकिल की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखे इनोवेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक एयरलेस टायर्स की सुविधा से लैस एक साइकिल को देख सकते हैं.
Cycle With Airless Tires: इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि अब गाड़ियों (Cars) और बाइकों (Bikes) के लिए ट्यूबलेस टायर (Tubeless Tires) की सुविधा आने लगी है. पंक्चर से बचने के लिए लोग अब ट्यूबलेस टायर को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि बिना हवा के भी टायर हो सकते हैं. जी हां, हम एयरलेस टायर्स (Airless Tires) की बात कर रहे हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप एयरलेस टायर वाली साइकिल (Cycle With Airless Tires) देख सकते हैं. इस वीडियो को देख आपको हैरानी जरूर होगी. मन में यही सवाल आएगा कि आखिर बिना हवा के भी टायर हो सकते हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप एक नीले रंग की साइकिल देख सकते हैं. एक शख्स ने ऐसी साइकिल का इनोवेशन किया है, जो एयरलेस टायर की सुविधा से लैस है. हैरानी की बात तो यह है कि ये साइकिल किसी आम साइकिल की तरह ही चलाई जा सकती है.
अनोखा है ये इनोवेशन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बहुत ही आसानी से इस साइकिल को चला रहा है. वाकई में ये इनोवेशन बेहद खास है. ट्यूबलेस के बाद अब एयरलेस टायर देख लोग हैरान हो गए हैं. हालांकि, हम यह स्पष्ट कर दें कि ये साइकिल का एक मॉडल है और किस कंपनी या शख्स ने इसे तैयार किया है, उसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर theq_original नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज एक दिन पहले ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर 9 महीने पहले अपलोड किया गया था, जिसे 17 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: रामायण-महाभारत के सवालों का फटाफट जवाब देते दो स्कूली बच्चों को देख हैरान रह गए सब