Chennai Rain Viral Video: चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके नजदीकी इलाकों में खूब कहर बरपाया है. इससे शहर में पानी भरने के साथ उड़ानों और ट्रेनों का आवागमन भी बुरी तरह बाधित हुआ है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे पानी में मछली पकड़ते नजर आ रहा है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का नजारा सामने आया है. हाल ही में भारी बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में लोग तैराते भी नजर आए थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी भर आया है. वहां, एक मछली आकर फंस गई है. शख्स बार-बार उसे उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह उसके हाथ से गिरकर पानी में जा रही है. लेकिन शख्स हार नहीं मानता है और मछली को पानी से निकाल ही लेता है. शख्स मछली पाकर बेहद खुश होता है. इस घटना का वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इंटरनेट पर इसे अपलोड कर दिया.
लोगों को आई बचपन की याद
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा कि चेन्नई में भारी बारिश के बीच एक शख्स को मछली पकड़ते देखा गया. इस वीडियो को अब तक लगभग दो मिलियन लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. यह वीडियो लोगों को बचपन के दिनों की याद दिला रहा है.
ये भी पढ़ें-