देश के अलग अलग हिस्सों से आया चक्रवात 'ताउ ते' अब मुंबई में कहर बरपा रहा है. इस चक्रवात के कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, वीडियो में तेज लहरों बेहद डरावनी लग रही हैं. वहीं गेटवे ऑफ इंडिया पर अरब सागर से आई ये तेज लहरों का वीडियो कई लोगों ने शेयर किया है. ट्विटर पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में से एक वीडियो ताजमहल होटल से रिकॉर्ड किया गया लग रहा है. वीडियो में गेटवे ऑफ इंडिया की दीवारों को तेज लहरें क्षतिग्रस्त करती नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में तेज हवाओं का शोर मन में डर पैदा करने के लिए काफी है. वहीं जानकारी के मुताबिक मुंबई में सोमवार दोपहर तेज हवाएं 114 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं, ये सभी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार देखे गए हैं. वहीं इस वीडियो को यूजर्स ने चौंकाने वाला बताया है.




समुद्र के पास बने मकान कराए गए खाली


चक्रवात ताउ ते ने सोमवार रात गुजरात के तट पर दस्तक देनी शुरू की. जिसकी वजह से गुजरात में दो लाख लोगों को समुद्र के पास से हटाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि  ताउ ते लगभग 23 सालों में गुजरात में आने वाला सबसे विनाशकारी चक्रवात में से एक है. ये सोमवार को गुजरात तट से टकराया और मंगलवार को लगभग 12 बजे समाप्त हुआ.


ताउ ते से हुईं कई मौतें


चक्रवात ताउ ते के विकराल रूप लेने से सोमवार को महाराष्ट्र में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए और गुजरात में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर चक्रवात ताउ ते की स्थिति का जायजा लिया है.


इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन



इस यूजर ने कहा ये बेहद डरावना है



इस यूजर ने भी इसको डरावना बताया



वीडियो को देखकर इस यूजर ने ओह माई गॉड कहा



इसे भी पढ़ेंः


प्रज्ञा ठाकुर दावा-मैं रोज गौ मूत्र का सेवन करती हूं, इसलिए मुझे नहीं हुआ कोरोना


अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से रचाई शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें