Video: दाबेली आइसक्रीम देख चकराया लोगों का माथा, बोले- 'थोड़ा हरपिक भी डाल दो...'
आइसक्रीम और दाबेली के चाहने वाले हर जगह मौजूद है और ये दोनों ही डिश हर किसी की पसंदीदा होती है,लेकिन क्या हो जब इन दोनों को मिला कर एक नई डिश इजाद कर दी जाए,आइए देखते हैं.
![Video: दाबेली आइसक्रीम देख चकराया लोगों का माथा, बोले- 'थोड़ा हरपिक भी डाल दो...' dabeli ice cream worst food combination in bhuj video goes viral on social media trending Video: दाबेली आइसक्रीम देख चकराया लोगों का माथा, बोले- 'थोड़ा हरपिक भी डाल दो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/2fc12d7b3846e4152261c25a426392f91709200521459855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: आपने तरह तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम खाई होगी. किसी को चॉकलेट आइसक्रीम पसंद आती है तो किसी को बटर स्कॉच. और भी कई तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम मार्केट मे उपलब्ध है, जिन्हें लोग बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी दाबेली आइसक्रीम के बारे में सुना है? आप कहेंगे कि ये दाबेली आइसक्रीम क्या होती है. तो आपको बताते चलें कि दाबेली गुजरात में बहुत ज्यादा बिकने वाला एक स्ट्रीट फूड है. इसे लोग गुजरात में बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. यह एक तरह से बर्गर जैसी दिखने वाली डिश होती है जो टेस्ट में बेहद लजीज होती है. लेकिन दाबेली लवर्स और आइसक्रीम लवर्स का दिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर टूट सकता है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर के बारे में.
दाबेली एक स्पाइसी डिश है और आइसक्रीम एक स्वीट डिश है, कैसा हो अगर दोनों डिशेज को मिलाकर एक नई डिश बना दी जाए. आप सोचेंगे की यह तो बिल्कुल अजीब ही तरीका है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स ने दाबेली आइसक्रीम बना कर सभी को हैरान कर दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वेंडर दाबेली के बीच में आइसक्रीम डालकर उसे तवे पर फ्राई कर रहा है. इसके बाद वो इस आइसक्रीम दाबेली पर मसाला भी छिड़कता है और फिर कस्टमर को सर्व कर देता है. इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Foodie addicted नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं तो वहीं करीब हजार लोगो ने वीडियो को पसंद किया है. लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसमें थोड़ा हरपिक भी डाल लो इतना कचरा खा रहे हो तो सफाई भी जरूरी है. एक और यूजर ने लिखा..भाई थोड़ा च्यवनप्राश भी डाल दो तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..दाबेली का नाम क्यों खराब कर रहे हो.
यह भी पढ़ें: 'एक दिन और काम करना पड़ेगा', लीप ईयर में फरवरी को लेकर वायरल हो रहे हैं मजेदार मीम्स, यहां देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)