Viral Video: बेटे ने Baseball में मारा अपना पहला होम रन, पिता की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना
Viral Video: सोशल मीडिया पर बाप और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है. बेस बॉल में बेटे के पहले होम रन पर पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता.
![Viral Video: बेटे ने Baseball में मारा अपना पहला होम रन, पिता की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना Dad reaction on son first home run in baseball goes viral on social media Viral Video: बेटे ने Baseball में मारा अपना पहला होम रन, पिता की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/b9d7a716c67291b2c56cc8c611ac8e9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: समाज में हमने अक्सर देखा है कि पिता (Father) अपने बेटे (Son) की कामयाबी पर ज्यादा खुशी जाहिर नहीं करते. ऐसा नहीं है कि पिता को बेटे की कामयाबी से खुशी नहीं होती, लेकिन वो उसे जाहिर करने में दूसरों के मुकाबले कम दिलचस्पी दिखाते हैं. ज्यादातर पिता तो ऐसे ही होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो बाप-बेटे के रिश्ते को एक नए स्थान पर ले गया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में आप बेटे की छोटी सी कामयाबी पर पिता को पागलों की तरह खुश होते देख सकते हैं. पिता ऐसे खुश होता है जैसे उसके बेटे ने पता नहीं कौन सी जंग जीत ली हो. लेकिन यही तो खूबसूरती है इस रिश्ते की. एक तरफ तो हमारे समाज में कुछ पिता ऐसे हैं, जो अपनी खुशी को जाहिर नहीं करते. वहीं एक पिता ये हैं जिनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रहे इस वायरल वीडियो में आप बाप-बेटे को बेस बॉल (Baseball) खेलते हुए देख सकते हैं. पिता अपने बेटे को बॉल फेंकता है और बेटा बैट से जोरजार शॉट लगाता है. वीडियो के कैप्शन के अनुसार, बेस बॉल में ये बेटे का पहला होम रन (Home Run) होता है. बेटे के पहले होम रन पर बाप की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता. वो जोर-जोर से उछलने लगता है और नाचने लगता है. बेटे की छोटी सी कामयाबी पर पिता खुलकर खुशी जाहिर करता है. आखिर इसी लिए तो ये वीडियो काफी स्पेशल बन जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग तो वीडियो को देख इमोशनल भी हो रहे हैं. आखिर बार और बेटे के बीच ऐसा बॉन्ड कम ही देखने को मिलता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर somegoodnews नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 6 दिन पहले पोस्ट किया गया और अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर 300 से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा- ‘इस वीडियो को देखना बेहद सुकून भरा है.’
ये भी पढे़ं- Watch: बंजी जंपिंग का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल, आपने देखा क्या
ये भी पढे़ं- Viral Video: पिता को मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज! बेटी की कामयाबी ने नम कर दी आंखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)