अपनी पत्नी को दुल्हन की तरह सजा देख हैरान रह गए दादाजी, दिल जीत रहा है Video
Viral Video: पत्नी को दुल्हन के कपड़े पहने देखकर दादाजी बिलकुल दंग रह जाते हैं. वीडियो में उनकी अमूल्य प्रतिक्रिया देखने लायक है जो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल हो रही है.
![अपनी पत्नी को दुल्हन की तरह सजा देख हैरान रह गए दादाजी, दिल जीत रहा है Video Dada ji gets surprise to see his wife dress up like bride reaction viral video अपनी पत्नी को दुल्हन की तरह सजा देख हैरान रह गए दादाजी, दिल जीत रहा है Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/23ebb29a93748f7b465a740cc07b34091668433866822452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Surprise Video: आजकल के बच्चे अपने बड़े बुजुर्गो के कई वीडियो कैप्चर करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. ये छोटे छोटे पल इनके जीवन के लिए बहुमूल्य होते हैं जो ऑनलाइन यूजर्स का भी दिल छू लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक दादाजी का भी वायरल हुआ है जो अपनी पत्नी को इस उम्र में दुल्हन की तरह सजा धजा बैठा देखकर हैरान रह जाते हैं.
वीडियो में आप देखेंगे कि अपनी शादी के इतने वर्षों के बाद अपनी पत्नी को दुल्हन की तरह तैयार देखकर दादाजी की जो प्रतिक्रिया आती है वो लाजवाब होती है. ये वीडियो ऐसा है कि आप इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे. वीडियो में आप दादा जी के दिल छू लेने वाले रिएक्शन को देखेंगे और साथ ही दादी को शर्माते भी देखेंगे. दोनों का हाव भाव देखकर यूजर्स खुद को इस वीडियो को शेयर करने से नहीं रोक पा रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ दादा दादी का वीडियो
इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, "जिस तरह से बाबा, बीबी के दुपट्टे को ठीक करते हैं." वीडियो में आपने देखा कि रसोई में दादाजी को खड़े हुए हैं और जब वह अपनी पत्नी को शादी के लिबास पहने एक सोफे पर बैठे देखते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दादाजी, उनके पास जाते हैं और सोफे पर अपनी पत्नी के पास बैठने से पहले उनका दुपट्टा ठीक करते हैं. वीडियो को हाल ही में पोस्ट किया गया हैं और तब से इस दिल छू लेने वाले वीडियो को 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: SRK के गाने पर नॉर्वे डांस ग्रुप ने दिखाया अपना स्वैग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)