Amul ने बेहद क्रिएटिव अंदाज में दी यूके पीएम Rishi Sunak को बधाई, आप भी देखिए
Viral Amul Post: अमूल ने रचनात्मक तरीके से यूके के पीएम ऋषि सुनक को बधाई दी है. यूजर्स ने इस क्रिएटिविटी की सराहना करते हुए,बीअमूल के डूडल की जमकर तारीफ की है.
Trending Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है. यूनाइटेड नेशन में शीर्ष पद संभालने वाले ऋषि सुनक के लिए शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में एक बधाई संदेश डेयरी ब्रांड अमूल ने भी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को दी है, लेकिन अपने क्रिएटिव तरीके से.
अमूल ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए एक डूडल पोस्ट किया है. अमूल कंपनी के मैस्कॉट को यूके पीएम ऋषि सुनक के साथ लंदन में देखा जा सकता है. डूडल में नीले रंग से अंग्रेजी लिखा है कि, "ऋषि सुनक, प्राइम माखन," इनमें से कुछ अल्फाबेट को लाल रंग से हाईलाइट किया गया है जिनसे मिलकर "यूके पीएम" बनता नजर आता है.
पोस्ट देखें:
View this post on Instagram
अमूल डूडल ने फिर जीता यूजर्स का दिल
अमूल के इस पोस्ट को एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "#Amul टॉपिकल: ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम का स्वागत!" एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक इंस्टाग्राम पर 7400 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस क्रिएटिव मैसेज को बेहद उम्दा बताया है. एक यूजर ने लिखा, "अद्भुत! अमूल का जवाब नहीं! एक अन्य ने टिप्पणी की, "अमेजिंग!" पोस्ट पर कई हंसी वाले इमोजी और क्लैपिंग्स वाले इमोजी भी कॉमेंट बॉक्स में आए हैं.
यूके के पहले भारतीय मूल के पीएम बने ऋषि सुनक को दुनिया भर से स्वागत संदेशों की झड़ी लग रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट के जरिए अपनी शुभकामनाएं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को दी हैं.
ये भी पढ़ें
RRR के गाने पर जापानी लड़के-लड़की ने उड़ाया गर्दा