जयपुर में बांध टूटने से मची तबाही, पानी में बहने लगे कब्रिस्तान से निकलकर शव
जयपुर में बांध टूटने के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. दरअसल बांध टूटने से पानी लोगों के घरों में घूस गया है, वहीं कब्रिस्तान में पानी घूसने से शव पानी में तैरने लगे हैं. जानिए क्या है मामला.
![जयपुर में बांध टूटने से मची तबाही, पानी में बहने लगे कब्रिस्तान से निकलकर शव Dam breaking caused havoc in Jaipur dead bodies started floating in water after coming out of graveyard जयपुर में बांध टूटने से मची तबाही, पानी में बहने लगे कब्रिस्तान से निकलकर शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/5ea0e7573bf8570c855b9526c3bedf0e1725282698473906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: बरसात के मौसम में बाढ़ आना और घरों में पानी घूसना एक आम बात है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं, जिसको सुनकर आप शायद थोड़े देर के लिए परेशान हो सकते हैं. जी हां, दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर में नूर बांध टूट जाने से पानी का सैलाब आया है. सैलाब का पानी एक क्रब्रिस्तान की दीवार तोड़कर उसमें भी घुसा है, जिसके बाद वहां से शव निकलकर पानी में बहने लगा था. इसका वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बांध टूटना
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में नूर बांध टूट जाने से सैलाब आया है. सैलाब का पानी खोनागोरियां समेत कई इलाको को डूबो दिया है. स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. खोनागोरियां इलाके में स्थित एक कब्रिस्तान में भी भारी नुकसान हुआ है. कब्रिस्तान में पानी भर जाने से कब्र से शव निकल कर बाहर पानी में तैरने लगे थे. लोगों ने किसी तरह अंदर घुसकर इन शवों को एक जगह पर इकट्ठा किया. वहीं बांध के पास पानी के बहाव को देखते हुए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. शवों को पानी में बहता देख हर कोई वहां मौजूद हर शख्स परेशान हो गया था.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जयपुर में रविवार देर रात हुई तेज बारिश से खोनागोरियां थाना क्षेत्र में स्थित नूर बांध की दीवार टूटकर गिर गई. बांध की दीवार टूटने से इलाके में जलभराव की स्थिति हो गई. वहीं बांध की दीवार टूटने से सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया, क्योंकि कई इलाके पूरी तरह से बांध के पानी से डूब चुके थे और लोग अपने-अपने घरों के अंदर कैद हो गए थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कब्रिस्तान में पानी भर चुका है, और कब्रिस्तान में मौजूद शव पानी में तैर रहे हैं. शवों को पानी में तैरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पांच शवों को बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखवाया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खोनागोरियां थाना पुलिस को भी दी है. सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी में उतरकर रस्सों की सहायता से शवों को बाहर निकाला है. वहीं नूर बांध के पास पानी के बहाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Video: भालू के बच्चों को खाने थे चिप्स तो मां ने उठा लिया खतरनाक कदम, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)