Watch: अपने स्टंट से धमाल मचा रहा बच्चों का डांस ग्रुप, वायरल हो रहा करतब
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों के एक डांस ग्रुप ने खतरनाक स्टंट को डांस के साथ जोड़ दिया है.
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं कई सोशल मीडिया स्टार को ट्रेंड हो रहे गानों पर लगातार डांस वीडियो बनाते देखा जा रहा है, यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियो की भरमार देखी जा रही है. फिलहाल इन सभी के बीच एक डांस ग्रुप ऐसा भी है जो अपने डांस में स्टंट को जोड़ कर अनोखे स्टेप्स करते देखा जा रहा है.
डांस में स्टंट को देख सोशल मीडिया पर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. खतरनाक और दंग कर देने वाले स्टंट को डांस के स्टेप्स में देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक डांस ग्रुप के सदस्यों को देखा जा सकता है जो स्टंट के साथ डांस परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहा है. फिलहाल बताया जा रहा है कि यह डांस ग्रुप इंडियाज गॉट टैलेंट के फाइनल में भी अपनी जगह बना चुका है.
View this post on Instagram
वहीं वायरल वीडियो में एक शख्स को पीठ के बल लेटकर लोहे की रॉड पर लटक रहे बच्चों को गोल-गोल घुमाते देखा जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है. यूजर्स कमेंट कर युवक की परफॉर्मेंस को लाजवाब बता रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए सलाम किया है. वहीं एक ने इसे माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस बताया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस ग्रुप के कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. जिसमें से एक में इस ग्रुप को भारतीय जवानों के अंदाज में परफॉर्मेंस करते देखा जा रहा है. इस दौरान परफॉर्मेंस दे रहे सभी बच्चे पीपीई किट पहने दिख रहे हैं. वीडियो में बच्चे ठीक वैसे ही परफॉर्मेंस दे रहे हैं. जैसे गणतंत्र दिवस के दौरान बीएसएफ के जवान सबसे अंत में बाइक पर करतब दिखाते हैं. वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ ही काफी मनोरंजक हैं, जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: तिनकों को एक ही बार में ले गई चिड़िया, लगाया गजब दिमाग
Watch: 3 साल के बच्चे ने की गजब की स्केटिंग, वीडियो देख आप भी बन जाएंगे फैन