कार पर केक रखा और सड़क पर ही 'सात समंदर' पर लड़कियों ने किया डांस! वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें दो युवरियों को गाजियाबाद की एलेवेटेड रोड पर डांस करते और कार के बोनट पर केक काटते देखा जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
![कार पर केक रखा और सड़क पर ही 'सात समंदर' पर लड़कियों ने किया डांस! वीडियो वायरल Dance of girls on Elevated Road in Ghaziabad and cake on bonnet of Car कार पर केक रखा और सड़क पर ही 'सात समंदर' पर लड़कियों ने किया डांस! वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/58cba45850c6b3b4373db4494637372e1670736061664212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Girl Dance Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देश का पहला सबसे लंबा सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड बनाया गया है. जो इन दिनों हुड़दंगियों की पहली पसंद बना हुआ है. आए दिन युवाओं को इस एलिवेटेड रोड पर रील्स बनाने के साथ ही हुड़दंग करने के कारण गिरफ्तार भी किया जाता रहा है. ऐसे में यहां से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवतियों ने एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर बर्थ-डे केक काटते और रोड पर डांस करते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में दो लड़कियों को एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करते और फिर गानों पर सड़क पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स सकते में आ गए हैं. वहीं दुसरी ओर पुलिस के अनुसार उन्होंने इस वीडियो को संज्ञान में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है.
#गाजियाबाद की सड़क पर डांस करतीं नजर आई दो युवतियां... एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी कर बोनट पर काटा केक और सड़क पर किया डांस #Ghaziabad #ViralVideo pic.twitter.com/OyDV2UiTy6
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 11, 2022
एलिवेटेड रोड पर युवतियों का हुड़दंग
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिल्ली नंबर की वैगनआर कार को एलिवेटेड रोड के एक मोड़ पर खड़ा देखा जा सकता है. इस दौरान कार के बोनट पर केक भी रखा नजर आ रहा है. वहीं दो युवतियां 'सात समंदर पार' सॉन्ग पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनवाती नजर आ रही है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
बता दें की आए दिन युवाओं का जत्था एलिवेटेड रोड पर रिल्स बनाने से लेकर हु़डदंग करते नजर आता है. ऐसे में किसी हादसे से बचने के लिए पुलिस प्रशासन इन लोगों पर सख्ती बरत रही है. पुलिस के अनुसार एलिवेटेड रोड पर किसी तरह का उपद्रव या फिर हुड़दंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार सितंबर-अक्टूबर महीने में ही पुलिस ने करीब 50 युवाओं को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः Trending News: कैमरे से खींची फोटो या है कोई पेंटिंग...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)