Viral Video: छात्रों को डांस करता देखा तो कंट्रोल खो बैठी मैडम, दिखाए ऐसे-ऐसे स्टेप झूम उठा पूरा स्कूल
Viral Video: सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली कार्यक्रम में छात्र डांस कर रहे थे कि तभी पास खड़ी कंट्रोल खो बैठीं और तुरंत मैदान में कूद गईं.
![Viral Video: छात्रों को डांस करता देखा तो कंट्रोल खो बैठी मैडम, दिखाए ऐसे-ऐसे स्टेप झूम उठा पूरा स्कूल Dance Video Madam did tremendous dance in school's function watch This Viral Video Viral Video: छात्रों को डांस करता देखा तो कंट्रोल खो बैठी मैडम, दिखाए ऐसे-ऐसे स्टेप झूम उठा पूरा स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/e088fc989c3d0145893e08bb5053a7371674272707850604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: गणतंत्र दिवस का महीना चल रहा है और देश भर में इसकी तैयारियों जोरों पर हैं. राजपथ पर परेड और झांकियों की तैयारियां भी जोरों पर है. वहीं स्कूलों और दूसरों संस्थानों में इसके लिए खास तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में कुछ खास तरह के आयोजन किए जाते हैं. इस दिन छात्र अलग-अलग तरह की एक्टिविटी में भाग लेते हैं. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी में एक सप्ताह बाकी है मगर इससे जुड़े वीडियो अभी से सोशल मीडिया में अपलोड किए जाने लगे हैं.
स्कूल में छात्रों ने किया जबरदस्त परफॉर्म
अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो हालांकि पुराना मालूम होता है, मगर इसमें छात्रों का डांस देखने लायक है. मालूम होता है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूल में स्पेशल प्रोग्राम हुआ. इसमें छात्रों ने अलग-अलग तरह की प्रतिभाएं दिखाईं. इसके अलावा कुछ छात्रों ने ग्रुप डांस भी किया. सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि स्कूल ग्रांउड में स्टेज लगा है. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है और इसी पर छात्रों का ग्रुप डांस परफॉर्म कर रहा है.
कंट्रोल खो बैठीं मैडम
मजेदार है कि छात्रों को पंजाबी सॉन्ग पर डांस करता देख पास खड़ी मैडम भी कंट्रोल खो बैठीं. उनके पैर थिरकने लगे और अगले सेकंड स्टेज के करीब जा पहुंचीं. ग्रीन साड़ी में मैडम ने छात्रों के साथ डांस करना शुरू कर दिया. मगर इसमें उनका एक-एक स्टेप बहुत जबरदस्त लगता है. मैडम को डांस करता देख पूरे स्कूल के छात्र झूम उठे. इधर अभी मैडम डांस कर ही रहीं थीं कि तभी दूसरी मैडम भी खुद को नहीं रोक पाईं. वो भी तपाक से मैदान में कूद गई और ऐसा जबरदस्त डांस कर दिखाया कि बार-बार देखने का मन करेगा.
यहां देखिए मैडम के डांस का वीडियो
View this post on Instagram
स्कूल में मैडम के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर yourfunzone नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)