Husband-Wife Dance Viral Video: पति-पत्नी का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल, इस गाने पर मचाया धमाल
Husband-Wife Dance Viral Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़ा फैमिली फंक्शन में 'माणिके मगे हिते' गाने पर डांस करता दिख रहा है.
![Husband-Wife Dance Viral Video: पति-पत्नी का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल, इस गाने पर मचाया धमाल dance viral video husband wife romantic dance manike mage hithe Husband-Wife Dance Viral Video: पति-पत्नी का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल, इस गाने पर मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/56a71dc716ce007267085abbe63e0fde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Husban-Wife Dance Viral Video: 'माणिके मगे हिते' गाने को आए कई महीने बीत गए हैं लेकिन इसे पसंद करने वालों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. श्रीलंकाई गायक योहानी दिलोका डी सिल्वा ने इस गाने को गाया है, जो आज भी इंटरनेट पर राज कर रहा है. लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. यह गाना इतना पसंद किया गया कि कई कलाकारों, इंटरवेट इनफ्लुएंसर्स ने इस गाने को लेकर अपनी खुद की प्रस्तुतियां पेश कीं. शादियों में भी इस गाने ने खूब धूम मचाई है.
अभी भी शादियों का मौसम जारी है और कई नवविवाहित जोड़े और शादी में आए उनके रिश्तेदार भी इस गाने पर डांस करते नजर आते हैं. ऐसे में अभी एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़ा फैमिली फंक्शन में 'माणिके मगे हिते' गाने पर डांस करता दिख रहा है. वीडियो में नजर आने वाली महिला का नाम डॉ मीनल मक्कड़ है, जो अपने पति के साथ गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इस दौरान दर्शक उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं.
पति-पत्नी का डांस वीडियो
महिला ने चमकदार नीले रंग का लहंगा पहना है, वहीं उनके पति ने नेवी ब्लू रंग का सूट पहना है. डॉक्टर मीनल ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा- "परफेक्ट नहीं है लेकिन हमने कोशिश की." देखिए वीडियो-
View this post on Instagram
बता दें कि माणिके मगे हिते गाने को योहानी ने सबसे पहले 22 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था, जिसके बाद से यह गाना काफी वायरल हुआ. लोगों ने इसे काफी पसंद किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)